लखनऊ-बिजनेस डेस्क। तेजी से विकसित होते हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया न्टसेगमे में अपने पोर्टफोलियो और मौजूदगी को मजबूत बनाते हुए देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ब्राण्ड ‘जाॅय ई-बाइक’ के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने आज दो नए ‘मेड-इन-इंडिया’ हाई स्पीड स्कूटरों वोल्फ प्लस और जैन नेक्स्ट नानू प्लस तथा एक फ्लीट मैनेजमेन्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर डेल गो का लाॅन्च किया है।
हाईस्पीड ई-बाइक
तीनों स्कूटरों के साथ जाॅय ई-बाइक ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेन्ट में प्रवेश किया है। आर एण्ड डी टीम ने स्थानीकरण एवं ‘मेक-इन-इंडिया’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वोल्फ प्लस, जैन नेक्स्ट नानू प्लस और डेल गो को डिज़ाइन एवं विकसित किया गया है। स्कूटरों का उत्पादन गुजरात के वड़ोदरा स्थित कंपनी की आधुनिक मैनुफैक्चरिंग युनिट में किया जाएगा।
ई परिवहन को बढ़ावा देने की कोशिश
ईवी के विकास की संभावनाओं और कंपनी के दृष्टिकोण पर बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम पहले कुछ निर्माताओं में से एक हैं जो नेक्स्ट-जनरेशन मोबिलिटी समाधानों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए व्यवहारिकता, उपलब्धता एवं ज़िम्मेदारी की अवधारणा के साथ स्थायी परिवहन के दौर की नई शुरूआत कर रहे हैं। सरकार भी विभिन्न प्रकार की सब्सिडियों और प्रोत्साहनों के साथ ई-परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग प्रदान कर रही है, ऐसे में हम आधुनिक तकनीकों एवं विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स की रेंज के साथ उद्योग जगत की क्षमता बढ़ाने और इसे सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम का निर्माण
इस साल में, हम अपने पोर्टफोलियो, नेटवर्क तथा नए सेगमेन्ट्स में विस्तार की दिशा में कार्यरत हैं। आने वाले समय में भी हम आर एण्ड डी में निवेश जारी रखेंगे और देश में हरित परिवहन के विकास को बढ़ावा देने के लिए समग्र ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम का निर्माण करने के लिए प्रयास करते रहेंगे।’’
तीनों प्रोडक्ट्स को आधुनिक एवं उपभोक्ता अनुकूल फीचर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो स्कूटरों को बेहद टिकाउ बनाते हैं। इस अवसर पर श्रीमति शीतल भालेराव, चीफ़ आपरेशन्स आफिसर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा ‘‘जाॅय ई-बाईक लो स्पीड सेगमेन्ट में पहले से अपने आप को मजबूती के साथ स्थापित कर चुका है और अब कंपनी हाई-स्पीड सेगमेन्ट में भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है, जो सभी आयु वर्गों, खासतौर पर नई पीढ़ी के युवाओं को आकर्षित करते हैं।
हमने डेल गो के साथ नए फ्लीट मैनेजमेन्ट वर्टिकल में भी प्रवेश किया है। हम अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को समझते हैं और इसीलिए आधुनिक तकनीक, क्षमता से युक्त नए प्रोडक्ट्स- वोल्फ प्लस, जैन नेक्स्ट नानू प्लस और डेल गो लेकर आए हैं, जो उपभोक्ताआंें को आरामदायक राईड का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। इस साल में हम कई और प्रोडक्ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें..