संयुक्त किसान आंदोलन के आह्वान पर अधिवक्ता मंच ने इलाहाबाद में मनाया धिक्कार दिवस

343
अधिवक्ता मंच ने किया प्रदर्शन,

अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर किसानो को दिए वायदे को पूरा करने की मांग की।

31 जनवरी 2022, प्रयागराज।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में आज दिनांक 31 जनवरी को धरना स्थल पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया और किसानो के समर्थन में 6 सूत्रीय मांगों का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा । धरने के दौरान हुयी सभा का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद सईद ने किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के के राय ने किया। सभा में उपस्थित होने वाले लोगों में अधिवक्ता श्री घनश्याम मौर्य,परवेज़ साहब, अशोक यादव, अवधेश राय, बुद्ध प्रकाश,कमाल उसरी,राजीव, नितेश यादव, विनोद कुमार, रमेश यादव,कपिल देव, शान मोहम्मद, हरिशंकर मौर्य, सुनील मौर्य, राम किसान नेता अभिलाष यादव, भूपेंद्र पांडे, राकेश कुमार, अश्वनी यादव, कशान सिद्दीकी, नफीस अहमद, विकास जी, श्यामजी बौद्ध, आज़म अंसारी आदि लोग शामिल हुए! सभी वक्ताओं ने एक कहा कि सरकार अपने वादे के ख़िलाफ़ काम कर रही है और किसान आंदोलन का स्थगन जिन शर्तों पर हुआ था सरकार ने उस पर अभी तक किसी वादे पर अमल नहीं किया हैं जिसके चलते किसानो में अविश्वास उत्पन हुआ और देश भर मे फिर से आंदोलन का माहौल बन गया है। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए किसानो के हत्यारे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने , आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानो के परिवारों को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी, किसानो के विरुद्ध मुक़दमे वापस लेने , विजली बिल 2021 रद्द करने गाने का बकाया का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गयी। इस दौरान अधिवक्ता श्री घनश्याम मौर्य,परवेज़ साहब, अशोक यादव, अवधेश राय, बुद्ध प्रकाश,कमाल उसरी,राजीव, नितेश यादव, विनोद कुमार, रमेश यादव,कपिल देव, शान मोहम्मद, हरिशंकर मौर्य, सुनील मौर्य, राम किसान नेता अभिलाष यादव, भूपेंद्र पांडे, राकेश कुमार, अश्वनी यादव, कशान सिद्दीकी, नफीस अहमद, विकास जी, श्यामजी बौद्ध, आज़म अंसारी आदि लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here