लखनऊ:’मेरा प्यारा हिंदुस्तान’ कार्यक्रम में बही देशभक्ति की बयार, बाल प्रतिभाओं ने यूं दिखाया हुनर

495
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को ऑनलाइन कार्यक्रम 'मेरा प्यारा हिंदुस्तान' का आयोजन सुरभि कल्चरल ग्रुप की ओर से किया गया।

लखनऊ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को ऑनलाइन कार्यक्रम ‘मेरा प्यारा हिंदुस्तान’ का आयोजन सुरभि कल्चरल ग्रुप की ओर से किया गया। कोरोना जागरूकता संदेश के साथ देश के बहादुर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत स्वरा त्रिपाठी ने ‘वक्रतुंडाय एक दंताय..’ गणेश वन्दना से की।

इसके बाद ‘जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा करतीं हैं बसेरा वो भारत देश है मेरा..’देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति के साथ से हुई। इसके बाद अनुश्रुति बाजपेई, शालिनी बाजपेई…कृष्ण हरे कृष्ण भक्ति गाने और पलक जायसवाल,पलक वर्मा,मुस्कान वर्मा,निधि गुप्ता,प्राची राठौर,वैष्णवी वर्मा…जलवा जलवा, स्तुति जैन ..बन्दे मातरम् देशभक्ति गीत पर उन्दा प्रस्तुति देकर सभी को देश भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।

बाल प्रतिभाओं ने यूं भरा देशभक्ति का ज़ज्बा

भाव्या श्रीवास्तव ने ‘आई लव माई इंडिया..पर मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज की स्मृतियों को नमन करते हुए भाव्या श्रीवास्तव ने… काहे छेड़ मोहे,नंदनी खरे…भरी भरी गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में श्रीजाम्या श्रीवास्तव…एक तेरा नाम है सांचा, पलक शर्मा, करीना ठाकुर, प्राची रावत.. जय हो, विदुषी शुक्ला… भूंबरों भूंबरों , अर्शजोत कोर ने प्रसिद्ध लोक गायिका संजोली पाण्डेय का गया गाना – वीर तुम बड़े चलो पर नृत्य प्रस्तुती दी ,श्रेया यादव…देश रंगीला ,नयना मिश्र…तेरी मिट्टी देश भक्ति तरानों पर बाल प्रतिभाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से देश भक्ति का जब्बा भरते हुए सभी का दिल जीत लिया ।

प्रतिभाओं को यूं दी गई शुभकामना

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना और नृत्य गुरु सुरभि सिंह ने सभी बाल प्रतिभाओं को उज्जल भविष्य कि शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित सक्सेना उपस्थित थे।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन संजय मल्होत्रा “हमनवा” ने किया। वहीं कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका शैलेन्द्र सक्सेना ने निभाई।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here