लखनऊ:ओपिनियन पोल के खिलाफ रालोद ने खोला मोर्चा, चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

590
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने यूपी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में न्यूज चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे सभी तरह के ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की।

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने यूपी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में न्यूज चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे सभी तरह के ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। इस बाबत अनिल दुबे ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

जानकारी के मुताबिक ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 8 जनवरी 2022 को की जा चुकी है और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। उनके मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों मेें कराने का निर्णय आयोग द्वारा किया गया है और अन्तिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा तथा मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी।

ओपिनियन पोल फैला रहे भ्रम

ज्ञापन में कहा गया कि इसके बावजूद कई न्यूज चैनलों द्वारा विधान सभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल दिखाये जा रहे हैं और चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। कहा गया कि इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है जोकि आदर्श आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है।

उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए यूपी में न्यूज चैनलों द्वारा दिखाये जा रहे सभी तरह के ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री अनिल दुबे के साथ राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव आरिफ महमूद, रालोद के प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा एवं मनोज सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here