विधानसभा चुनाव: यूपी के मौजूदा 60 ​विधायकों के टिकट काटेगी भाजपा, पहले दो चरणों के नामों पर सहमति

352
MLC election: Independent candidate withdraws form in Agra, gives support to BJP
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य के एक पद के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा।

नई दिल्ली। यूपी में मची भगदड़ के पीछे की कहानी सामने आने लगी है। इसके पीछे दो कहानी चल रही है। एक तो भाजपा चुनाव जीतने के लिए 60 विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है दूसरी बीजेपी ओबीसी वर्ग को संतुष्ट करने के लिए किसी पिछड़े वर्ग के नेता के चेहरे के भरोसे चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वहीं मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में राज्य के कोर ग्रुप के नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक में शुरुआती तीन चरणों की 182 सीटों के लिए नामों पर चर्चा हुई। पार्टी मकर संक्रांति के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। कम से कम 60 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जाएगा।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के नामों पर मंथन शुरू हो चुका है। पार्टी मुख्यालय में राज्य के कोर ग्रुप के नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ अहम बैठक में शुरुआती तीन चरणों की 182 सीटों के लिए नामों पर चर्चा हुई।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में खासतौर पर आंतरिक रिपोर्ट के अनुरूप टिकट काटे जाने पर भी अहम मंथन हुआ। इसमें उन विधायकों का टिकट काटने पर सहमति बनी, जिनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर नाराजगी है। बैठक में शुरुआती तीन चरणों से जुड़ी सीटों पर कुछ विधायकों की सीटें बदलने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन विधायकों की सीटें बदली जाएंगी।

पहले दो चरणों के नामों पर सहमति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो चरणों के चुनाव से जुड़ी 113 सीटों के पैनल पर सहमति बन गई है। इनमें शामिल सीटों पर दो से पांच नाम तय किए गए हैं। अगले दौर की बैठक में कुछ और नामों की छंटनी के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगेगी। उम्मीद है, पार्टी पहले दो चरण के लिए अगले हफ्ते नामों की घोषणा करेगी। संक्रमित होने के कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here