अब समाजवादी इत्र लांच करने वाले पुष्पराज जैन के 35 ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई जारी

574
Now IT action continues at 35 locations of Pushpraj Jain, who launched Samajwadi perfume
वित्त मंत्री ने कहा कि कार्रवाई पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं।

कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के 35 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ही आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आपकों बता दें कि पुष्पराज जैन वहीं कारोबारी है​ जिन्होंने समाजवादी इत्र लांच किया था। आज अखिलेश यादव आज कन्नौज में प्रेसवार्ता करने वाले थे, उससे पहले यह कार्रवाई शुरू हो गई। इससे राजनीकि गलियारे में हलचल बढ़ गई।

वित्त मंत्री सीतारमण ने किया कटाक्ष

पुष्पराज जैन पर कार्रवाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कटाक्ष किया। उन्नाव में कानपुर के इत्र व्यवसायियों की संपत्तियों पर आयकर छापे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सही जगहों पर छापे मारे गए हैं, क्या यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इन छापे से डरे और सहमे हुए हैं। एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन की संपत्ति पर आयकर छापे को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि कार्रवाई पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं। आयकर छापे में असंबंधित सामग्री सामने आ रही है।

अखिलेश यादव ने बोला था हमला

इससे पहले विधायक पुष्पराज जैन पर शुरू हुई कार्रवाई को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कोई विकास का काम तो किया नहीं, न कोई अस्पताल बनवाया, न स्कूल बनवाए। मुझे पहले ही सूचना मिली थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे। कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का रहा है लेकिन भाजपा यहां नफरत की दुर्गंध फैला रही है।

अखिलेश बोले मुझे पहले से पता था

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेसवार्ता की और आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि मैं पहले ही कह रहा था कि पीयूष जैन के यहां छापा गलती से पड़ गया। आज पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। बीजेपी विकास कोरी बात करती है। कन्नौज में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह भी इनके कारण अधूरे हैं। पंपी जैन के अलावा मालिक मियां के के बेटे फौजान के घर व कारखाने पर पड़े छापेपुष्पराज जैन के हरदोई मोड़ कोल्ड में नागरमोथा की जड़ें काफी मात्रा में मिली। इसके बाद टीम ने उसे बोरों में नमूने के तौर पर लिया है। पंपी जैन के अलावा मालिक मियां के बेटे फौजान मलिक के घर व कारखाने पर छापा पड़ा है। मालिक मियां दिवंगत हो चुके हैं।

35 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

प्रारंभिक छानबीन के बाद इत्र कारोबारी को जीएसटी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नकदी भी एसबीआई में जमा कर दी गई है। नियमानुसार इसकी एफडीआर बनवा दी गई। अब पान मसाला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर की जांच तेज कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here