पीएनबी मेटलाइफ 40 हजार से ज्यादा पेड़ लगाएगा

515
PNB MetLife will plant more than 40 thousand trees
बीमा कंपनियों में एक पीएनबी मेटलाइफ ने ग्लो ग्रीन पहल शुरू की है।

लखनऊ बिजनेस डेस्क। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए ​पीएनबी मेटलाइफ ने बड़ी पहल की है। पीएनबी ने कदम उठाते हुए कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, भारत की प्रमुख निजी बीमा कंपनियों में एक पीएनबी मेटलाइफ ने ग्लो ग्रीन पहल शुरू की है।

इस पहल का लक्ष्य भारत में चार जगहों पर पर्यावरण को लेकर संवदेनशील (इको-सेंसेटिव) क्षेत्रों में अगले 3 सालों में 40 हजार से ज्यादा पेड़ लगाना है। उम्मीद है कि इससे करीब 5000 टन कार्बन डाईऑक्साइड को वातावरण में प्रवेश करने से रोका जा सकेगा। इससे अगले तीन सालों में करीब 9 हजार टन ऑक्‍सीजन का उत्पादन होने की संभावना है। यह ग्लोग्रीन समुदाय के नेतृत्व में परिवर्तन लाने की बीमाकर्ता की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

पौधारोपण अभियान चलाएगा बैंक

पीएनबी मेटलाइफ के एमडी और सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील सोनी के साथ यह पौधारोपण अभियान शुरू किया। उन्होंने 17 दिसंबर 2021 को गुड़गांव, दिल्ली-एनसीआर में पहले चरण में पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में पीएनबी मेटलाइफ के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ, संकल्प तरु, के साथ साझेदारी में की गई।

किसानों की बढ़ेग आय

इस पहल का लक्ष्य गुड़गांव में अरावली पर्वत श्रृंखला के आसपास 24 एकड़ के क्षेत्र में, पूर्वी बेंगलुरु में हादो-सिद्धपुरा झील के आसपास और पुणे और उत्तराखंड में मास कम्युनिटी मॉडल में हरित क्षेत्र की स्थापना करना है। इस पहल के तहत अगले तीन साल तक उत्तराखंड में 12 हजार पेड़, गुड़गांव के अरावली क्षेत्र में 1000 पेड़ और बेंगलुरु और पुणे में 500-500 पेड़ हर साल लगाए जाएंगे।

यह मॉडल पौधों और सूक्ष्म जीवों की ओर से प्रदूषण फैलाने वाले कार्बन में कटौती और पेड़ों के कार्बन डाइ ऑक्साइड को सोखने और वातारण में कार्बन डाई ऑक्साइड का लेवल घटाने की थ्योरी का समर्थन करता है, जिससे इन क्षेत्रों को सीधे फायदा होता है। इन क्षेत्रों को फिर से हरा-भरा करने के अलावा इस पहल से लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी होगी और फल देने वाले पेड़ लगाने से किसानों की आय भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here