मुस्कान फाउंडेशन ने किया कम्बल वितरण, 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को चलेगा गर्म कपड़ों के वितरण का विशेष अभियान

699
मुस्कान फाउंडेशन ने किया कम्बल वितरण का आयोजन

पटरंगा मंडी, अयोध्या। मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में शीत लहर के मौसम में कम्बल वितरण का कार्यक्रम मुस्कान फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर किया गया। मुस्कान फाउंडेशन के सदस्य शब्बीर अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम में वंचित व गरीब तबके की कुल 48 महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें कम्बल दिया। यह महिलाएं मखदूमपुर, पटरंगा मंडी, रानी बाजार, नगरा, पूरे मुरली, गंजकरी की थी।

निदेशक तब्स्सुम सिद्दीकी ने बताया कि उनकी संस्था महिलाओं, बच्चों व जरूरतमंदों को ठंडी के मौसम में गर्म कपडों के वितरण का अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया की क्षेत्र कई गांवों को चिन्हित किया गया है जहां पर फाउंडेशन आगामी 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को गर्म कपडों के वितरण का विशेष अभियान चलायेगा। उन्होंने समाज के सम्पन्न लोगों से अपील किया कि वे अपने पुराने या नये गर्म कपडें जैसे स्वेटर, जैकेट, कम्बल, चादर, जूते आदि सामानों का उदारतापूर्वक फाउंडेशन के संघर्ष कोष में दान करें जिनमें उन गर्म कपडों को ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें..

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here