लखनऊ: 23 व 24 दिसम्बर को होगा अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन, ये सेवाएं होंगी फ्री

1020
अटल स्वास्थ्य मेले में आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था के लिए 20 से अधिक विभागों से सम्बन्धित चिकित्सा एवं उपचार की सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

लखनऊ। भाजपा के कद्दावर नेता, भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के मौके पर आम जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए “अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन 23 व 24 दिसम्बर, 2021 को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक डीएवी कालेज ग्राउण्ड, मोतीनगर नाका हिण्डोला लखनऊ में किया जाएगा।

बताया गया कि अटल स्वास्थ्य मेले में आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था के लिए 20 से अधिक विभागों से सम्बन्धित चिकित्सा एवं उपचार की सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। बताया गया कि इसमें कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे एवं दिव्यांग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगें एवं उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

यह सभी सुविधाएं पूर्णतयः निशुल्क होंगी और इनके लिए पहले से किसी भी प्रकार के पंजीकरण,फार्म आदि भरने की कोई पूर्व औपचारिकता नहीं करनी पड़ेगी।

फ्री मिलेंगी इन संस्थानों की सेवाएं

अटल स्वास्थ्य मेला में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गांधी स्नातक चिकित्सा संस्थान, डा० राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान आदि अति विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ 50 से अधिक निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवार कल्याण और दिव्यांग कल्याण विभाग,

प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, मानसिक रोग, परिवार कल्याण आदि द्वारा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।

अटल स्वास्थ्य मेले की 2019 से हुई थी शुरूआत

गौरतलब है कि लखनऊ नगर में पहली बार अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन नीरज सिंह एवं नगर अध्यक्ष भाजपा के द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के सहयोग से वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था जिसमे लगभग 7 हजार से अधिक लोगों द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया गया था।

बताया गया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण आयोजन नहीं हो सका था, अब पुनः इसी टीम द्वारा पहले से भी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ स्तर पर राजनाथ सिंह, सांसद लखनऊ नगर एवं कौशल किशोर,सांसद मोहनलालगंज के स्वास्थ्य कार्यक्रमों संबंधी निधि से भी वित्त पोषण सहायता ली जा रही है।

ये मंत्री व विधायक कार्यक्रम में होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में सूबे के डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टण्डन, बृजेश पाठक, स्वाती सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, विधायक सुरेश तिवारी, डा. नीरज बोरा एवं अविनाश त्रिवेदी आदि मौजूद रहेंगे। बताया गया कि सभी सेवाओं का समन्वय कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा नेता नीरज सिंह,

एवं भाजपा महानगर लखनऊ अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा किया जाएगा। बताया गया कि अटल स्वास्थ्य मेले से सम्बन्धित कोई विशिष्ट जानकारी या सहयोग के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकेगा।

इसे भी पढें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here