किसान सम्मेलन में आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान की क्षतिपूर्ति मांगने का प्रस्ताव पास

746
Proposal passed for seeking compensation for damage caused by stray animals in farmers' conference
देश के किसानों ने 13 महीने तक देशव्यापी आंदोलन के उपरांत जीत हासिल किया है यह ऐतिहासिक रहा है।

बदलापुर -जौनपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने से खुश किसानों ने रविवार को बदलापुर इंटर कॉलेज के मैदान में जिला किसान सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीपति सिंह व संचालन मिथिलेश कुमार मौर्य ने किया।

किसान सम्मेलन को किसान आंदोलन के नेता एवं ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन AIKKMS राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड कॉमरेड सत्यवान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसानों ने 13 महीने तक देशव्यापी आंदोलन के उपरांत जीत हासिल किया है यह ऐतिहासिक रहा है।

550 किसान संगठनों ने मिलकर लड़ाई लड़ी

ऐतिहासिक किसान आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 नवंबर 2020से 11 दिसंबर 2021 तक चला यह आंदोलन सर्दी गर्मी बरसात को झेलते हुए लोगों में साहस भरा और जाति व धर्म की दीवार को ध्वस्त कर दिया यह आंदोलन क्योंकि जब देशव्यापी रूप ले लिया तब सरकार ने घुटने टेका और तीनों काले कानूनों को संसद से रद्द किया कामरेड सत्यवान जी ने कहा कि देश के 550 किसान संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम बनाया ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन अहम भूमिका निभाया आगे के समय में किसानों की लड़ाई इसी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर से लड़ी जाएगी ।

Proposal passed for seeking compensation for damage caused by stray animals in farmers' conference
 रविवार को बदलापुर इंटर कॉलेज के मैदान में जिला किसान सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीपति सिंह व संचालन मिथिलेश कुमार मौर्य ने किया।

सरकार को किया मजबूर

सम्मेलन को AIKKMS की ऑल इंडिया कमेटी के सचिव मंडल सदस्य रघुनाथ दास ने संबोधित करते हुए कहा कि ताकतवर किसान संगठन ही किसानों की समस्याओं को लेकर लड़ सकेगा इसलिए गांव स्तर पर ,ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर मजबूत किसान संगठन बनाना समय की मांग है बिहार से आए किसान नेता कामरेड लाल बाबू महतो बिहार के किसानों की ओर से उत्तर प्रदेश के किसानों को क्रांतिकारी बधाई दिया और कहा कि वे हर समय देश के किसानों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहेंगे सम्मेलन को AIKKMS के राज्य सचिव कामरेड जगन्नाथ वर्मा SUCI (C) के राज्य सचिव कामरेड पुष्पेंद्र ने भी संबोधित किया और किसान संगठन को ताकतवर बनाने की अपील की सम्मेलन में जिला सचिव कामरेड जय नारायण मौर्य सेक्रटरी रिपोर्ट पेश किया।

फसलों के नुकसान की दें क्षति​पूर्ति

जिले में संगठन की स्थिति पर चर्चा की सम्मेलन में जंगली जानवरों, छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों की क्षति पर प्रस्ताव पेश किया गया और फसलों की क्षति का मुआवजा देने की सरकार से मांग किया गया सम्मेलन की शुरुआत में काकोरी कांड के शहीदों व किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

फोटो पर माल्यार्पण किया गया सब्जी मंडी से एक जुलूस निकाला गया बदलापुर कस्बे में होते हुए सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचा जुलूस का नेतृत्व मिथिलेश मौर्य ,रविशंकर मौर्य, राम गोविंद सिंह, रामदेव मौर्य,रामप्यारे एडवोकेट, विनय कुमार दुबे AIKKMS के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड सत्यवान जी सचिव मंडल सदस्य कामरेड रघुनाथ दास जगन्नाथ वर्मा आदि ने किया सम्मेलन में पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here