झांसी के युवक ने झांसे में लेकर किया प्रेम विवाह, हो गई जेल, प्रेमिका ले रही थी फेरे तो चले लात घूंसे

690
Jhansi's young man did love marriage on a hoax, got jailed, girlfriend was taking rounds and then kicked
जिस समय दो पक्ष एक—दूसरे से मारपीट कर रहे होते है, उसी समय दुल्हन मंदिर में सात फेरे ले रही होती है,

शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी जिले से मंदिर में शादी के दौरान पक्षों में सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल जिस समय दो पक्ष एक —दूसरे से मारपीट कर रहे होते है, उसी समय दुल्हन मंदिर में सात फेरे ले रही होती है, इसलिए यह वीडियो और वायरल हो रहा है।

शादी के दौरान मारपीट का यह मामला शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र का है। यहां बाग बगीचा स्थित मंदिर में शादी के बीच कुछ लोगों ने लड़की को अपनी बहू और भाभी बताकर शादी रोकने की मांग की। इस बात पर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बीच शादी संपन्न हुई और लड़की पति के साथ विदा हो गई।

लड़की ने भागकर की थी शादी

इस मारपीट की वजह पता करने पर मालूम हुआ कि उप्र के झांसी जिले के डोंगरी गांव के रहने वाले अखिलेश परिहार का गांव की ही एक नाबालिग लड़की से अफेयर था। करीब सालभर पहले उसने लड़की के साथ भागकर शादी कर ली थी। लड़की वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी। दोनों के गांव लौटते ही लड़की के नाबालिग होने के कारण अपहरण के मामले में लड़के को पुलिस ने जेल भेज दिया।

लड़की का पहला पति अखिलेश 8 महीने से जेल में बंद है। लड़की वालों ने दूसरा लड़का देखकर बेटी की शादी तय कर दी। सोमवार को मंदिर पर गुपचुप तरीके से शादी हो रही थी, तभी अखिलेश के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। वे दुल्हन को बहू और भाभी बताकर शादी रुकवाने पर अड़ गए। इसी बात पर दुल्हन के भाई और अखिलेश के भाइयों में झगड़ा होने लगा गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि मंदिर में फेरे चले और बाहर लात-घूंसे। शादी तो पूरी हो गई, लेकिन मारपीट खत्म नहीं हुई। आखिरी में मारपीट के बीच ही दुल्हन पति के साथ कार में सवार होकर रवाना हो गई।

लड़के के चाचा साहब सिंह परिहार का कहना है कि हमारा कहना था कि आपकी लड़की की शादी पहले हमारे लड़के से हुई है। ऐसे में दूसरी शादी से पहले पहली शादी को खत्म करो, तब दूसरी शादी करना या हमारे लड़के को जेल से छुड़वाओ, लेकिन उनका कहना था कि न शादी रुकेगी और न ही लड़के को छुड़वाएंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here