अटल जयंती पर होगा कुकरैल नाले पर बने पुल का उद्घाटन, मुंशीपुलिया पर भी फ्लाईओवर का प्रस्ताव

477
Bridge on Kukrail drain will be inaugurated on Atal Jayanti, proposal of flyover on Munshipulia
इस इलाके से गुजरने वाली करीब दो लाख से ज्यादा की आबादी के लिए राहत भरी खबर है।

अवनीश पाण्डेय, लखनऊ। आवागमन में करीब दो लाख से अधिक लोगों को राहत देने वाले कुकरैल नाले के पुल का निर्माण कार्य समाप्ति के तरफ है. इसका उद्घाटन अटलजी के जयंती पर हो सकता है साथ ही मुंशीपुलिया पर भी फ्लाईओवर का प्रस्ताव दिया गया है। जिस पर जल्द ही सहमति बनने की उम्मीद है।

आपकों बता दें कि लखनऊ के सर्वोदय नगर, रहीम नगर मार्क के कुकरैल नाले पर बन रहे दो पुलों का काम पूरा हो गया है, इंजीनियरों का कहना है कि अब सिविल वर्क में कोई काम नहीं रह गया, हालांकि अब गुणवत्ता मापने वाली टीम को इसका निरीक्षण करना है, वहां से एनओसी आने के बाद इसको आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि 25 दिसंबर तक यह पुल शुरू हो जाएंगे।ऐसे में इस इलाके से गुजरने वाली करीब दो लाख से ज्यादा की आबादी के लिए राहत भरी खबर है।

2 दिन में पूरे हो जाएंगे निर्माण कार्य

वहीं काम पूरा होने के संबंध में निर्माण में लगे सेतु निगम के इंजीनियरों का कहना है कि यह काम दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इसका लोकार्पण किया जा सकता है।

मुंशीपुलिया पर भी बनेगा फ्लाईओवर

सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि जल्द ही मुंशी पुलिया पर भी फ्लाईओवर का प्रस्ताव है। इसमें 2.2 किलोमीटर फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। इससे पॉलिटेक्निक चौराहा, खुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम और कुर्सी रोड की तरफ आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। बहुत पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मुंशीपुलिया से इंजीनियर कॉलेज चौराहे तक ऐसे ही फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव दिया था, हालांकि तब वह नगर विकास मंत्री नहीं थे।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here