लावा ने लॉन्च किया 1199 रुपये में फैदर जैसा लाईटवेट नैकबैण्ड-प्रोबड्स N2

543
Lava Launches Feather Lightweight Neckband - Probuds N2 at Rs.1199
दो शानदार रंगों- ब्लैक और टील में उपलब्ध यह नैकबैण्ड बेहतरीन स्टाइल और फंक्शनेलिटी देता है।

मुम्बई- बिजनेस डेस्क। अग्रणी भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने नए नैकबैंड-प्रोबड्स N2 के लॉन्च की घोषणा की है। मात्र 25 ग्राम वजन वाला प्रोबड्स N2 अपने सेगमेन्ट में सबसे हल्का नैकबैण्ड है। सिलिकॉन से बना यह नैकबैण्ड टिकाउ और फ्लेक्सिबल है। लावा की ओर से पेश की गई इस नई एवं स्टाइलिश एक्सेसरी को एक बार चार्ज कर आप 12 घण्टों तक म्युज़िक का लुत्फ़ उठा सकते हैं। दो शानदार रंगों- ब्लैक और टील में उपलब्ध यह नैकबैण्ड बेहतरीन स्टाइल और फंक्शनेलिटी देता है।

मात्र 1199 रुपये कीमत

प्रोबड्स N2 रु 1199 की प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध है और इसे लावा ई-स्टोर, ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट एवं देश भर में कंपनी के 10000+ स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।प्रोबड्स N2 कई शानदार फीचर्स जैसे कॉल एलर्ट, ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी, 110mAh की किंग साइज़ बैटरी के साथ आता है। 20 मिनट में क्विक चार्ज होने वाली यह बैटरी 4 घण्टे का प्लेबैक टाईम और 120 घण्टे का स्टैण्डबाय टाईम देती है। बेहतरीन शेप में डिज़ाइन किया गया प्रोबड्स N2 लम्बे समय तक इस्तेमाल में भी सहज अनुभव देता है और 10mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ शानदार बेस देता है।

ड्यूल कनेक्टिविटी साथ बढ़ाएगा मजा

इसका ब्लूटुथ वी 5.0 फोन कॉल के दौरान आवाज़ को संतुलित करता है और बेहतरीन इंस्टेन्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। लाईटवेट नैकबैण्ड ड्यूल कनेक्टिविटी के साथ आता है, यह फीचर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो मल्टीटास्किंग करते हैं या अपने ईयरफोन को परिवारजनों या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए तेजिन्दर सिंह, हैड- प्रोडक्ट, लावा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम अपने एक्सेसरीज़ पोर्टफोलियो में एक और पावरफुल एवं किफ़ायती प्रोडक्ट शामिल करने जा रहे हैं। प्रोबड्स N2 अपने यूज़र को उच्च गुणवत्ता के ऑडियो का शानदार अनुभव देता है। यह स्टाइलिश, लाईटवेट, प्रत्यास्थ और मजबूत तथा बजट में परफेक्ट ऑडियो एक्सेसरी है।’

प्रोबड्स N2 मैग्नेटिक लॉक्स के साथ आता है और नैक पर आराम से सैट हो जाता है। साथ ही इसके पसीने या पानी से खराब होने की चिंता आपको बिल्कुल नहीं सताएगी। आप इसे पहन कर वर्कआउट भी कर सकते हैं, क्योंकि यह आईपीएक्स 4 सर्टिफाईड वॉटर एवं स्वेट रेज़िस्टेन्ट है। इसके इनबिल्ट पैनल की कंट्रोल की मदद से आप एंटरटेनमेन्ट और ऑफिस कॉल्स को कंट्रोल कर सकते हैं। यूज़र को

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here