दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे को दुल्हन के घर खड़ी मिली पहली पत्नी, जानिए फिर क्या हुआ

254
The groom, who arrived for the second marriage, got the first wife standing at the bride's house, know what happened then
गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जालसाजी व धमकी देने का केस दर्ज किया है।

गोरखपुर। गोरखपुर के एक क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पांच साल पहले एक युवक से प्रेम विवाह किया था। युवती को उसके प्रेमी से एक संतान भी हुई थी, इसके बाद भी युवक अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी से विवाह करने का ख्वाब देख रहा था, इसके लिए उसने एक दूसरी युवती से रिश्ता तय किया था, सोमवार को लेकर वह शादी करने के लिए बरात लेकर पहुंचा। युवक को जरा भी अंदाजा नहीं था,कि उसकी शादी करने की हसरत कैसे अधूरी रह जाएगी। जब वह बरात लेकर पहुंचा तो वहां वह अपनी पहली पत्नी और बेटे को देखकर उसके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जालसाजी व धमकी देने का केस दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

खोराबार के सुबाबाजार निवासी बबलू ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। पत्नी और चार साल के बच्‍चे संग वह टीपीनगर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। प्रेम-विवाह करने की जानकारी उसके घर वालों को नहीं थी। एक साल पहले उन्होंने गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में बबलू की शादी तय कर दी। पांच दिसंबर को शादी होनी थी। इसकी जानकारी बबलू की पहली पत्नी को हुई तो गांव में पहुंच गई और बरात आने का इंतजार करने लगी। बबलू बरात लेकर गांव में पहुंचा तो बरातियों का घरातियों ने उसका जबरदस्त स्वागत किया।

पत्‍नी को सामने देख रंग हुआ फीका

द्वारचार के लिए बबलू जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा बेटे को लेकर पत्नी सामने खड़ी हो गई। पत्नी को देखकर बबलू भागने लगा। बरात के स्वागत में पहुंचे लोगों ने दूल्हे को पकड़ लिया। पहले से शादीशुदा होने की जानकारी होने पर कुछ युवकों ने दूल्हे की पिटाई भी करने लगी। सूचना देने पर पहुंची गुलरिहा पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने आई। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा चंद्रहास मिश्रा ने बताया कि पहली पत्नी की तहरीर पर जालसाजी व धमकी देने का केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दियाा गया।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here