पार्टी के फरमान से बढ़ी कांग्रेस से टिकट पाने वालों की मुश्किलें, बनाने होंगे 10-10 हजार नए सदस्य

659
The party's decree increased the difficulties of those who got tickets from Congress, 10-10 thousand new members would have to be made
पार्टी यूपी में करीब 1 करोड़ नए सदस्य बनाने की तैयारी में जुटी में है।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई, क्योंकि पार्टी हाईकमान ने नया आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के तहत जो भी पार्टी से टिकट चाहेगा, उसे दस हजार नए लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा। इसके साथ ही नए सदस्यों से सदस्यता शुल्क के तौर पर 5-5 रुपये भी लेने के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी यूपी में करीब 1 करोड़ नए सदस्य बनाने की तैयारी में जुटी में है। पार्टी ने सदस्यता की जिम्मेदारी कांग्रेस में टिकट दावेदारों को जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव से पहले किसी भी विधानसभा में 10 हजार सदस्य बनाना पार्टी कैंडिडेट के लिए एक चुनौती भरा काम है। हालांकि कुछ कैंडिडेट दबी जुबान से हाईकमान के इस फैसले को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी।

कांग्रेस ने दावेदारों से मांगे हैं आवेदन

आपकों बता दें कि यूपी में टिकट वितरण से पहले कांग्रेस पार्टी ने दावेदारों से आवेदन मांगे हैं, पार्टी ने इस संबंध में फॉर्म भी जारी किया था, सीट पर उम्मीदवारों को जानकारी के साथ ही कुछ शुल्क भी जमा करना था, वहीं पार्टी इस चुनाव में 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऐलान करते हुए कहा था कि पार्टी इस बार 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाएगी, बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस यूपी की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारी थी, लेकिन रायबरेली छोड़ कहीं भी जीत नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here