मथुरा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मची तबाही अभी किसी के जेहन से हटी, अब कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट के आने से सरकार ने कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं विदेश से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शनिवार को वृंदावन आई एक विदेशी महिला कोरोना संक्रमित मिली। महिला के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं। रविवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं महिला के संपर्क में आए 44 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
दुनिया भर के अलग—अलग देशों में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। विदेशों से आने वाले नागरिकों की जांच की जा रही है। रसियन कंट्री लिसमेनिया से आई एक 30 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। रसियन कंट्री लिसमेनिया की रहने वाली 30 वर्षीय महिला टूरिस्ट वीजा पर सात दिन पहले वृंदावन आई थी। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जब कोविड टेस्ट किया तो इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वहीं इस विषय में जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब यह जांच कर रही है कि कहीं महिला में नए वैरियंट तो नहीं है। इसकी पुष्टि करने के लिए सैंपल की जांच के लिए इसे लखनऊ भेजा गया है। विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। रविवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये विदेशी महिला के संपर्क में आए लोग हैं।
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी
वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि जिन देशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया जा रहा है वहां से आने वाली फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद कर दिया जाए।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से फैली दहशत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि जिन देशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया जा रहा है, वहां से आने वाली फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद कर दिया जाय। कोई भी देरी हानिकारक साबित हो सकती है।
केजरीवाल ने किया आग्रह
सीएम केजरीवाल ने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली हवाई सेवाओं को तुरंत रोक दिया जाए। हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना के कहर से बाहर आया है। हमें हर वो संभव कदम उठाना चाहिए जिससे कोरोना का नया वेरिएंट भारत में प्रवेश न करे।
हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गई है। इसे जानलेवा वेरिएंट भी कहा जा रहा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, हांगकांग और बोत्सवाना सहित 12 देशों के नाम जारी किए हैं, जहां से आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।