बीओबी फाइनेंशियल ने एनपीसीआई से मिलाया हाथ,यह होगा फायदा

826
BOB Financial joins hands with NPCI, it will be beneficial
जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉन्च किए गए दोनों कार्ड को वैश्विक स्वीकृति हासिल है।

लखनऊ बिजनेस डेस्क। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) ने रुपे प्लेटफॉर्म पर बीओबी क्रेडिट कार्ड (ईजी और प्रीमियर वैरिएंट) लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है। जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉन्च किए गए दोनों कार्ड को वैश्विक स्वीकृति हासिल है।

इन कार्ड से ग्राहकों को कई आकर्षक लाभ मिलते हैं। जैसे चुनिंदा मर्चेंट कैटेगिरी पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट, ईंधन अधिभार छूट, खरीद से पहले और बाद में ईएमआई ऑफर, परिवार के सदस्यों के लिए 3 कंप्लीमेंटरी ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड और बीएफएसएल व एनपीसीआई की ओर से कई रोमांचक ऑफर। कार्ड और लेनदेन प्रबंधन के लिए बीएफएसएल व एनपीसीआई ने फिसर्व के फर्स्टविजन का उपयोग किया है जो कोर कार्ड प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें निर्बाध डिजिटल सक्षमता के लिए एपीआई और माइक्रो-सर्विसेज का एक पूरा सेट है। ईजी कार्डधारक को हर 100 रुपए के खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट मिलेगा।

5 रिवार्ड पॉइंट

किराने की खरीदारी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर खरीदारी और मूवी टिकट के लिए खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए पर 5 ग् रिवार्ड पॉइंट (5 रिवार्ड पॉइंट ) अर्जित होंगे। प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के यूजर हर 100 रुपए के खर्च पर 2 रिवार्ड पाएंगे। वहीं, यात्रा, अंतर्राष्ट्रीय और भोजन व्यय पर प्रत्येक 100 रुपए पर 5ग् रिवॉर्ड पॉइंट (10 रिवार्ड पॉइंट) अर्जित होंगे। प्रीमियर क्रेडिट कार्ड प्रति कैलेंडर तिमाही में 1 कंप्लीमेंटरी घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज की विजिट और 50 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर भी प्रदान करता है। ईजी और प्रीमियर क्रेडिट कार्ड कम जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क और आकर्षक खर्च-आधारित छूट के साथ आते हैं।

इसके अलावा, कार्डों को सीमित अवधि के लिए लाइफ टाइम फ्री (एलटीएफ) की पेशकश की जाएगी। लॉन्चिंग के अवसर पर बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री शैलेंद्र सिंह ने कहा, ‘हमें रुपे प्लेटफॉर्म पर बीओबी क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा और बीएफएसएल, दोनों की अपने अन्य उत्पादों के लिए एनपीसीआई के साथ एक मजबूत साझेदारी रही है और बीओबी क्रेडिट कार्ड के जुड़ने से इस साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। हमें यकीन है कि ईजी और प्रीमियर वैरिएंट संबंधित ग्राहक सेगमेंट में लोकप्रिय होंगे,एनपीसीआई द्वारा रुपे कार्ड पर लाए जाने वाले ऑफर्स और लाभों से इन्हें और मजबूती मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here