यूपी में यूं पांव पसार रहा जीका वायरस, बीते 24 घंटों में मिले 6 नए केस

291
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कानपुर में 57 साल के एयरफोर्स अधिकारी में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी। तब से अब तक 135 संक्रमित मिल चुके हैं।

लखनऊ। बीते बरस तक दक्षिण भारत तक सीमित रहने वाला जीका वायरस अब देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में अपने पांव पसारने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कानपुर में 57 साल के एयरफोर्स अधिकारी में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी। तब से अब तक 135 संक्रमित मिल चुके हैं।

वहीं बीते रोज उन्नाव में भी मरीज सामने आया। इस तरह कानपुर, लखनऊ, कन्नौज और उन्नाव में जीका के संक्रमित मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 135 संक्रमितों में से 70 मरीज रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल, प्रदेश में जीका के 65 एक्टिव केस हैं, यानी इनका अभी इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमण पर लगाम लगाने के मकसद से शासन के निर्देश पर लखनऊ से विशेषज्ञ डॉक्टर्स का पैनल आज उन्नाव पहुंचेगा। बताया गया कि जानकार उन्नाव में संक्रमित पाएं गए मरीज की कानपुर ट्रैवल हिस्ट्री होने के कारण संक्रमण के सोर्स को लेकर कन्फर्म दिख रहे हैं।

मरीजों की संख्या में यूं हो रहा इजाफा

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जीका के 6 केस सामने आएं है। बताया गया कि सूबे में अब तक करीब 7 हजार सैंपल की जांच की जा चुकी है। पूरे जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलवक्त सूबे में जीका के कुल संक्रमित मामलें 65 हैं। इनमे से कानपुर में 61 , लखनऊ में 3 व उन्नाव में 1 मरीज हैं।

सूबे की राजधानी लखनऊ में जीका वायरस के संक्रमित केस सामने आने के बाद अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। कोरोना की तर्ज पर ही जीका के भी वार्ड बनाए जा रहे हैं। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक एहतियात के तौर पर जीका का अलग से वार्ड बना दिया गया है।

मरीजों के लिए सभी बेड पर मच्छरदानी भी लगाई गई है। इस वार्ड में 10 बेड लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर हम यह संख्या बढ़ा भी सकते हैं। बताया गया कि अस्पताल परिसर में भी आ रहे बुखार संक्रमितों के सैंपल लेकर जांच भी की जा रही है। वहीं लखनऊ में जीका से निपटने के लिए कंटेनमेंट जोन व 3 लेयर मैपिंग के साथ,

मंगलवार को एंटोमोलॉजिकल टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य स्तरीय एंटोमोलोजिस्ट के अलावा मंडलीय अधिकारी व टीम भी साथ मे रही। बताया गया कि पूरे इलाके में गहनता से निरीक्षण बाद एंटी लार्वा स्प्रे पर रूटीन फोकस के अलावा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक ​दिशा—निर्देश दिए गए हैं।

इन जिलों में मिले केस

जनपद केस
कन्नौज 01
लखनऊ 03
उन्नाव 01
कानपुर 130

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here