लखनऊ। यूपी में रसायनिक खाद की किल्लत को लेकर रालोद नेता ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। दरअसल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने प्रदेश में रसायनिक खाद की जबरदस्त किल्लत बताते हुए इसके लिए यूपी सरकार को जिम्मेंदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि सरकार 11 माह से आन्दोलन कर रहे किसानों से बदला लेने के लिए खाद की किल्लत को दूर नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को किसानों के प्रति उदासीन बताते हुये कहा कि सरकार धान आदि फसलों को निर्धारित कीमत पर नहीं खरीद रही है।
बताया कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों का धान खरीदा नहीं जा रहा है और किसान अपना धान औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ गाल बजाने का काम कर रही है और किसान खाद न मिल पाने के कारण अपनी फसल नहीं बो पा रहा है।
रालोद नेता के मुताबिक बरसात अधिक होने और तुफान के कारण किसान अपनी फसलों की बर्बादी से पहले से ही पस्त था। अब खाद की कमी के कारण कई दिनों तक किसान लाईनों में लगे हैं। उनके मुताबिक ललितपुर में एक सप्ताह में तीन किसानों की मौत हो चुकी है और खाद की कालाबाजारी जारी है और सरकार ने अपने आंख कान बंद किये हुये हैं।
वहीं रालोद नेता अनिल दुबे ने ललितपुर में मृत किसानों के परिजनों को 1-1 करोड रूपये का मुआवजा देने की मांग करते हुये कहा कि राज्य सरकार खाद की कालाबाजारी को रोकने तथा किसानों की सभी उपजे सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीदने की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराए।
उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि सरकार ने तत्काल व्यवस्था दुरूस्त न की तो किसान आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
इसे भी पढ़े..
- सेक्स करने के दौरान इस तरह की धोखेबाजी पहुंचाएगी जेल, जानिए क्या कहता है कानून ?
- फिस्डम ने शुरू की स्टॉक-ब्रोकिंग सेवाएं
- योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दीपावली का तोहफा, जारी हुई बोनस राशि