लखनऊ पुलिस ने मोदी, शाह, अजय मिश्रा का पुतला फूंकने से रोका, किया गिरफ्तार

281
पुलिस हिरासत में आन्दोलनकारी

लखनऊ। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 15 अक्टूबर 2021 को शहीद स्मारक, लखनऊ पर दिन में 2 बजे नरेंद्र मोदी, अमित शाह व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पुतले फूंके जाने थे किंतु कार्यक्रम स्थल पर ही सोशलिस्ट किसान सभा के संदीप पांडे, अमित मौर्या, मुनीम कुमार, रिहाई मंच के राजीव यादव, आदिल खान, युवा भारत से संतोष ‘परिवर्तक’, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया।

सभी को गिरफ्तार कर इको गार्डन में हिरासत में रखा गया है। जहां पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता-कार्यकर्ता मुलाकात के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
जनवादी किसान सभा के अजय असुर, यूपी खेत मजदूर यूनियन के एस.के. पाण्डेय, उत्तर प्रदेश किसान सभा सम्बद्ध एआईकेएस के प्रवीण सिंह, सोशलिस्ट युवा जन के दानिश सिद्दीकी, असज़द मलिक, सैफ़ सिद्दीकी, मोहम्मद उज़ैफ, मोहम्मद अहमद सहित तमाम साथी उनके साथ स्थायी रूप से ईको गार्डन में मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here