प्रयागराज में बंद का दिखा असर, अधिवक्ताओं ने किसानों के समर्थन में निकाली रैली

324
Demonstration of bandh in Prayagraj, advocates rally in support of farmers
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के दौरान, भारत बंद के समर्थन में अधिवक्ताओं ने निकाली रैली

 प्रयागराज। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज अधिवक्ता मंच के नेतृत्व में अम्बेडकर प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए जहाँ सभा हुयी और सभी अधिवक्ताओं ने अपनी बातें किसान क़ानून तथा किसान की वर्तमान समस्याओं पर बात रखी। सभा के बाद जुलूस निकालकर पत्थर गिरजा घर होते हुए सिविल लाइंस मे व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की और सिविल लाइन के व्यापारियों ने स्वेच्छापूर्वक दुकानें बन्द करके भारत बंद को सफल बनाने का कार्य किया।

प्रयागराज में भारत बंद का दिखा असर, तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी

इस दौरान हुई सभा को अधिवक्ता बादशाह राईन शमशुल इस्लाम काशान सिद्दीकी, नीतीश कुमार, राजीव कुमार, राम कुमार गौतम, बिपिन बिहारी, इलाका सिंह, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी, कमलेश चौधरी, रिपुसूदन यादव, एक्स गवर्निंग मेंबर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कपिल यादव, सरताज सिद्दीक़ी,संजय प्रजापति, एमपी पाल, चंद्रपाल, सोनी आजाद, घनश्याम मौर्य, कमलेश रतन यादव, धर्मेंद्र सिंह, राहिल मामूद, भास्कर पासवान,अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर मौर्य, त्रिभुवन सिंह आदि ने संबोधित किया बतौर अध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन श्री जमील अहमद आज़मी ने किसान आंदोलन को देश बचाने का आंदोलन बताया उन्होंने कहा अगर किसान आंदोलन विफल हो जाता है तो इसके बाद लोकतंत्र में जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं होगा इसलिए किसान आंदोलन इस मुकाम पर पहुंच गया है कि अब देश और लोकतंत्र बचाने के लिए न केवल किसानों को बल्कि देश के हर नागरिक को किसान आंदोलन को सफल बनाए के लिए साथ देना चाहिए।

अधिवक्ता मंच ने किसानों के आंदोलन में सक्रिय समर्थन देकर वकालत पेशे का मान बढ़ाया है। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चंद दुबे पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ और वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के.के.राय, विपिन बिहारी राम कुमार गौतम, अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेन्द्र सिंह, सह संयोजक मो0सईद सिद्दीक़ी आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला। सभा का संचालन सह संयोजक मो0 सईद सिद्दीकी ने किया। इस दौरान प्रमोद कुमार गुप्ता, मुस्ताक अहमद, रज्जन यादव,विनोद कुमार, जनार्दन यादव, धर्मेंद्र यादव , आज़म खान, जिया भाई, बैरिस्टर सिंह, बैजंत मिश्र पूर्व कोषाध्यक्ष HCBA, घनश्याम सिंह, अरुण पाल, प्रबल प्रताप, रमेश कुमार, मनोज यादव, संजीव यादव, नौशाद खान, कुद्दुस खान, सरताज सिद्दीक़ी आकिब अख्तर खान, सतवेंद्र आज़ाद,बुद्ध प्रकाश, सच्चिदानंद यादव, घनश्याम सिंह, प्यारे मोहन, मो0 इमरान, फ़ैज़ अहमद, आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता मो0 जावेद, उमर खालिद, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here