शनाया कपूर ने फ्राइडे नाइट यूं किया एंजॉय, शेयर की खास तस्वीर, क्या आपने देखी

315
Shanaya Kapoor enjoyed Friday night like this, shared a special picture, did you see
शनाया फैशन दीवा सोनम कपूर की चचेरी बहन है उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही है।

मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड स्टार रहे अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उससे पहले से ही शनाया काफी लाइमलाइट में रहती हैं और एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार हैं। सनाया अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर समय—समय पर शेयर करती रहती हैं जो वायरल हो जाती हैं। शनाया की काफी प्रशंसक है। शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट और कैंडिड मोमेंट्स की कई तस्वीरें साझा की हैं। अब शनाया ने अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह अपनी दोस्त और एक क्यूट से पपी के साथ नजर आ रही हैं।

शनाया ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की हैं। वह सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। एक में वह अपने पपी के साथ हैं उन्होंने उसे एक हाथ से पकड़ रखा है और दूसरे हाथ से सेल्फी ले रही हैं। इस दौरान शनाया ने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और हाई वेस्टेड ब्लू डेनिम पहन रखा है। । उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और मिनिमल मेकअप किया है। तस्वीर के साथ शनाया ने कैप्शन में लिखा- ‘Friday night kisses from my boy.’

दूसरी तस्वीर में शनाया की एक दोस्त बैठी हुई हैं और तैयार हो रही हैं। यह मिरर सेल्फी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बर्थडे गर्ल के तैयार होने का इंतजार है। आपकों बता दें कि शनाया फैशन दीवा सोनम कपूर की चचेरी बहन है उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here