नेशनल हैंडीकैप हेल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर

663
Medical camp organized under the joint aegis of National Handicap Help Foundation
चिकित्सा शिविर में लोगों का चेकअप करते हुए चिकित्सक

लखनऊ। परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी एव नेशनल हैंडीकैप हेल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज लखनऊ के वज़ीरबाग़, नियर भुइयन देवी मन्दिर के पास चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टर की की टीम ने मोहल्ले के लोगो का निःशुल्क पंजीकरण कर उनका चेकअप किया गया औऱ दवायें मुफ़्त वितरित की गई साथ ही लगभग 150 लोगों का चेकअप किया गया।

चिकित्सा शिविर के समापन पर चिकित्सकों को सम्मानित करती हुई संस्था की सचिव जैनब सिद्दीकी

परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसायटी की सचिव ज़ैनब सिद्दीकी व अध्यक्ष मोहम्मद नईम सिद्दीकी, सहित मोहम्मद वसीम, तरन्नुम वसीम, अब्बास हुसैन,नसरीन जावेद , डॉक्टर शहजाद आलम एवं चिकित्सों की टीम भी शामिल रही जिसमें डॉक्टर मोहम्मद शमीम अख्तर खान, डॉक्टर मोहम्मद सिद्दीकी, डॉक्टर शम्सुल हुदा, डॉकटर फरहीन सिद्दीकी, डॉक्टर मेहक बुखारी, एव सभी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे। वही डॉक्टरों को संस्था के माध्यम से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here