औरैया। यूपी के औरैया जिले में पुलिस एक होटल पर छापा मारकर तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवतियों को हिदायत देकर उनके परिजन को सौंप दिया और युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।ओरैया के भगवतीगंज स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की। यहां तीन अलग-अलग कमरों में तीन युवक और तीन युवतियाें आपत्तिजनक हालक में पकड़ा। पूछताछ में युवक लड़कियों को अपनी प्रेमिका बताते हुए छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगे।
पुलिस ने भले ही लड़कियों क परिजन को सौंप दिया, लेकिन तीनों युवकों को थाने ले आई। होटल में तीन युगल पकड़े जाने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहीं। मामले में सीओ सुरेंद्र नाथ का कहना है कि होटल में रुपये लेकर प्रेमी युगलों रोकने की सूचना मिली थी। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे के अनुसार तीनों युवकों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया लखनऊ में 1710 करोड़ की 180 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण