स्पोर्ट्स डेस्क। टोक्यो पैरांलपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद देश के लिए हमारे खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल भी जीत लिया। देश के लिए पहला गोल्ड मेडल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में मिला। अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। इसी तरह पुरुषों की डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने रजत पदक अपने नाम किया।
Our young and talented para shooter @AvaniLekhara is ready to compete in 10m AR Standing SH 1 Qualification match in some time at #Tokyo2020
Watch this space for updates and send in your #Cheer4India messages #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/dVp2iMegWa
— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2021
गोल्ड मेडल मिलने से हर्ष
टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल मिलने से हर्ष है। अवनि लेखरा ने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। वहीं पुरुषों की एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत के योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता। बीता पांचवां दिन भारत के लिए शानदार रहा और तीन भारतीय एथलीट पदक जीतने में सफल हुए। बीता पांचवां दिन भारत के लिए शानदार रहा और तीन भारतीय एथलीट पदक जीतने में सफल हुए।
#NishadKumar jumps 2.06m in Men’s High Jump T47 Final bagging Silver???? medal; Wins India’s ???????? second medal of the day; Brings home First Athletics medal in #ParalympicsTokyo2020
#Paralympics pic.twitter.com/6OFpERAGJX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2021
इसे भी पढ़ें…
हिमानी बुंदेला आज टीवी पर 1 करोड़ जीतते नजर आएंगी, सीएम योगी ने दी बधाई