ऐक्टू का आठवां राज्य सम्मेलन प्रयागराज में सम्पन्न

293
ऐक्टू का आठवां राज्य सम्मेलन प्रयागराज में सम्पन्न
ऐक्टू के आठवां राज्य सम्मेलन में मंचासीन ऐक्टू के पदाधिकारी
  1. मजदूरों किसानों की एकता ही मोदी योगी की तानाशाही को शिकस्त देंगी कॉम एस के शर्मा
  2. ऐक्टू का आठवां राज्य सम्मेलन प्रयागराज में सम्पन्न

प्रयागराज। आज पी डब्लू डी संघ भवन में ऐक्टू का आठवां राज्य सम्मेलन संम्पन्न हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से ऐक्टू के प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक शामिल हुए सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सचिव सहित 41 लोगों की कार्यकरणी परिषद व 21 लोगों की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ विजय विद्रोही राज्य अध्यक्ष व अनिल वर्मा को राज्य सचिव चुना गया, सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में भागलपुर बिहार से आए ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉम एस के शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में मजदूरों किसानों की एकता ही मोदी योगी की तानाशाही को हरा सकती है

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी, नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन संरक्षक कॉम एस एन ठाकुर, एन सी आर डब्ल्यू यू महासचिव कॉम मनोज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, सहायक महामंत्री सैय्यद इरफ़ात अली, डीएल डब्ल्यू वाराणसी कॉम राजेन्द्र पाल, ऐपवा प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा, एटक प्रदेश उपाध्यक्ष कॉम नसीम अंसारी, कंफर्डसन ऑफ़ गवर्नमेंट इम्प्लाइज एंड वर्कर्स के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पाण्डेय, किसान महासभा अफ़रोज़ आलम, इंकलाबी नौजवान सभा संयोजक सुमित कुमार, प्रदीप ओबामा, आइसा सचिव सोनू यादव, एटक जिला सचिव राम सागर, भाकपा माले जिला प्रभारी सुनील मौर्य, त्रिलोकी पटेल, खेग्रामस से पंचम लाल, रूपा देवी, राम सिया, राम भरोस, आर पी कैथल इत्यादि शामिल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here