मिर्जापुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने चार बच्चों संग खाया जहर, तीन की मौत

413
After dispute with wife in Mirzapur, husband ate poison with four children, three died
मिर्जापुर में जहरीला पदार्थ खाने से पिता समेत दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम।

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में मंगलवार दोपहर को दिल दहलाने वाली वारदातद समाने आई। इस वारदात ने मिर्जापुर समेत आसपास के लोगों की रूह कंपा दी। पति पत्नी के विवाद में बच्चों को मौत हो गई। पत्नी से विवाद के बाद पति ने भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को खिला दिया। इसके बाद खुद भी खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई है।

यह मामला मिर्जापुर के चुनार का है। यहां पत्नी से झगड़े के बाद पति ने भोजन के लिए बच्चों को साथ बैठाया। इसके बाद भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर चार बच्चों को खिला दिया। सभी की हालत बिगड़ने लगी तो पत्नी कुछ समझ नहीं पाई। पड़ोसियों की मदद से आनन -फानन पांचों को इलाज के लिए चुनार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने पांचों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दो बच्चों और उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों को मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

शराब की वजह से घर हुआ बर्बाद

कांशीराम आवास के ब्लॉक नंबर छह निवासी राजेश कुमार (35) पुत्र बिहारी राजगीर था। ग्रामीणों की मानें तो वह अधिक शराब पीता था। शराब पीने के कारण उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार दोपहर पत्नी गीता किसी काम से बाहर गई थी। इस दौरान राजेश कुमार ने दाल-चावल में चहरीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को खिला दिया और खुद भी खा लिया। थोड़ी देर बाद बच्चों समेत राजेश की हालत बिगड़ने लगी।

बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर पांचों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से सभी की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने राजेश (35) और उसके पुत्र विजय (7) को मृृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों साधना (9), सुमन (5) और धीरज (4) को भर्ती किया।

इसके कुछ देर बाद ही सुमन की चिल्ड्रेन वार्ड में मौत हो गई। साधना और धीरज की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं। राजेश चंदौली का मूल निवासी है। उसकी मौसी ने उसे गोद लिया था जिसकी वजह से वह यहां रह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here