ऐक्टू का प्रथम लखनऊ जिला सम्मेलन सम्पन्न

280
एक्टू का प्रथम जिला सम्मेलन में बोलते हुए एक्टू के पदाधिकारी
सम्मेलन में ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई जिसमें अध्यक्ष का. चन्द्र भान गुप्ता और मंत्री का0 कुमार मधुसूदन मगन चुने गए।

लखनऊ। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू ) का प्रथम लखनऊ जिला सम्मेलन लोहिया मजदूर भवन नरही में सम्पन्न हुआ। ” सम्मेलन हाल “ऐक्टू के दिवंगत राष्ट्रीय नेता का. डी पी बक्शी को समर्पित किया गया और” मंच “का. मदन सिंह को समर्पित था। सम्मेलन का उद्घाटन ऐक्टू के प्रदेश अध्यक्ष का. विजय विद्रोही ने किया।सम्मेलन में ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई जिसमें अध्यक्ष का. चन्द्र भान गुप्ता और मंत्री का. कुमार मधुसूदन मगन चुने गए।

सम्मेलन में पारित प्रस्ताव में एम्बुलेंस कर्मचारियों के ऊपर योगी सरकार के दमन की कड़ी भर्त्सना करते हुए सभी कर्मचारियों का निलम्बन वापसी, उनकी न्याय पूर्ण मांगे स्वीकार किए जाने तथा उनके नेता के ऊपर की गई एस्मा की कार्रवाई वापस लेकर उन्हें रिहा करने की मांग की गई।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here