यूपी में 6 से 8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त और 1 से 5वीं तक के 1 सितंबर से खुलेंगे

307
Schools from 6th to 8th in UP will open from 23rd August and 1st to 5th from 1st September
वहीं अब 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खोले जाएंगे।

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस की संक्रमण दर घटने के कारण अब स्कूलों के खोलने के आदेश दे दिए गए। कोविड -19 की समीक्षा के लिए गठित टीम -9 की बैठक में अहम फैसला लिया। इस फैसले के तहत प्रदेश में 16 अगस्त को 8वीं के ऊपर के स्कूल कोविड गाइलाइंस के मुताबिक खोल दिए गए है। वहीं अब 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लगातार प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 17 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, संतकबीरनगर और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 89 हजार 744 सैम्पल की टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 419 रह गई है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है।

सीएम ने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, अब तक 06 करोड़ 92 लाख 84 हजार 717 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 36 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए0 294 लोग घर पर उपचाराधीन हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 761 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here