राजधानी के पांच मंदिरों में मुफ्त रूद्राक्ष वितरण अभियान शुरू

551
Free Rudraksha distribution campaign started in five temples of the capital

-एक राम नाम पत्रक भरने पर मिलेगा एक पांच मुखी रुद्राक्ष

लखनऊ। पुण्य पाने की कामना से राजधानी में पांच मंदिरों में मुफ्त रुद्राक्ष वितरण अभियान चलाया जा रहा है। पूरे सावन माह चलने वाले इस अभियान के तहत भक्तों को राम नाम का पत्रक दिया जाता है, जिसमें राम नाम लिखने के बाद नि:शुल्क एक पांच मुखी रूद्राक्ष भेंट दी जाती है।

सावन में रुद्राक्ष मिलना शुभ फलदायी माना जाता है। जिन मंदिरों में अभियान चलाया जा रहा है, उनमें सीतापुर रोड स्थित हाथी वाले बाबा मंदिर में पुजारी पंडित सीताराम से श्रद्धालु सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार राजाजीपुरम ‘बी’ टड़ियन हनुमान मंदिर में महंत श्री रमाकांत, राजेन्द्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में पंडित कौटिल्य दुबे, सदर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिग में रितेश अग्रवाल और राजाजीपुरम ‘सी’ ब्लॉक स्थित श्री ओमकारेर महादेव मंदिर में पुजारी कमलेश से श्रद्धालु सम्पर्क करते हैं और उनसे नि:शुल्क राम नाम का पत्रक प्राप्त करें और उसमें राम नाम लिखकर देंगे, तो एक पत्रक पर एक पांच मुर्खी रूद्राक्ष नि:शुल्क भेज लिया जाएगा।

इस अभियान के संयोजक श्रीराम कृपा रूद्राक्ष केन्द्र के प्रमुख पंडित आनंद दुबे ने बताया कि अभी कई मंदिरों में इस अभियान को और विस्तार दिया जाएगा। इसका उद्देश्य एक मात्र पुण्य कमाना है। महाशिवपुराण ग्रंथ में रूद्राक्ष की बड़ी अनुपम महिमा का वर्णन मिलता है। सभी व्यक्तियों को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए या फिर उसे घर में पूजा स्थल पर प्रतिष्ठित कर पूजा करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here