घर से खेलने निकले खदान में भरे पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत

1604
Mother and aunt were sitting and chatting, during this time four year old son drowned in water.
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

झांसी। यूपी के झांसी जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादासा हो गया।झांसी में खदान में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के डूबने की सूचना मिलने परमौके पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।पुलिस ने गोताखारों की मदद से शव निकाला। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए, जिस पर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

गुरुवार को घर से खेलने की बात कहकर एक किशोर और किशोरी निकले थे, लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने बच्चों की गांव, मुहल्ला में खोजबीन की, लेकिन देर उनका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों व ग्रामीणों ने फिर से खोजबीन शुरू की, जिस दौरान गांव के बाहर सड़क किनारे बनी एक बड़ी गहरी खदान में भरे पानी में दोनों की खोजबीन की गई। फिर भी दोनों का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचित किया गया। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया। इसके बाद बच्चों को खोजा गया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों मासूमों का शव बरामद किया। बच्चों का शव देखते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया, इसके बाद पंचनामा भरने के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here