प्रेमिका की शादी तय होने के बाद प्रेमी ने उसकी ससुराल फोन कर कहा, आपकी बहू किसी और की हो चुकी है

967
After the marriage of the girlfriend was fixed, the lover called her in-laws and said, your daughter-in-law has become someone else's.
शादी टूटने के बाद युवती के परिवार वाले थाने पहुंचे और युवक पर मामला दर्ज कराया है। उपनगर ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने पड़ोस में किराए पर रहने वाले गगन यादव के खिलाफ शिकायत की है।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली एक युवती को पड़ोस में रहने वाले युवक से दोस्ती और मोहब्बत करनी इतनी महंगी पड़ेगी यह उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो पता चला वह तो पहले से शादीशुदा है। इसके बाद युवती ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। युवती के परिजनों ने जब उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो आरोपी प्रेमी ने उसकी होने वाली ससुराल फोन करके कहा कि उसकी होने वाली बहू किसी और की हो चुकी है। इसके बाद युवती की शादी टूट गई।

गगन यादव के खिलाफ शिकायत की

शादी टूटने के बाद युवती के परिवार वाले थाने पहुंचे और युवक पर मामला दर्ज कराया है। उपनगर ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने पड़ोस में किराए पर रहने वाले गगन यादव के खिलाफ शिकायत की है। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से पांच साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद गगन यादव ने युवती को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। युवक ने युवती शादी कर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। इसके बाद वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पांच साल तक संबंध बनाने के बाद जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। युवती ने दबाव डाला तो पता लगा कि आरोपी तो पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया।

शादी पक्की हुई तो तुड़वा दी

इसी बीच युवती की शहर में शादी पक्की हो गई। शादी की तारीख तय होने वाली थी तभी उसकी होने वाली ससुराल में एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी होने वाली बहू पहले ही किसी और की हो चुकी है। इसके बाद पक्का हुआ रिश्ता टूट गया। जब इस कॉल का पता लगा तो युवती को समझ आ गया कि कॉल गगन ने किया है। तत्काल मामले की सूचना ग्वालियर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here