वाराणसी बड़ी मुश्किल से बची जान, चालक बोला- सपाई जान से मारने की कर रहे थे बात, 300 पर केस

279
Varanasi News, Counting of votes in Varanasi, rumors of changing EVMs, green nuisance by spreading
पुलिस ने कैमरों CCTV की फुटेज की मदद से आरोपियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मतगणना से पहले मचे घमासान में सपा की गुंडागर्दी सामने आ रही है। ईवीएम बदले जाने की आशंका को लेकर सपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जगह —जगह बवाल कर रहे है। इसी क्रम में वाराणसी में EVM बदले जाने का आरोप लगाकर मंगलवार की रात 8 घंटे बवाल हुआ था। इस पर सपा के 300 नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा कराया गया है। यह कार्रवाई वाराणसी जोन के एडीजी के सरकारी वाहन के ड्राइवर हेड कांस्टेबल लालता प्रसाद यादव की तहरीर पर की गई है। पुलिस ने कैमरों CCTV की फुटेज की मदद से आरोपियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

पथराव से चालक हुआ बेहोश

वाहन चालक ने बताया कि भीड़ में शामिल लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह रहे थे कि इतना मारो कि मर जाए और जिंदा बचकर न जाने पाए…। पथराव में हमारे सिर, कान और जबड़े पर ऐसी चोट लगी कि मैं बेहोश हो गया। इसके अलावा साथ में मौजूद गनर श्याम दुलारे सिंह भी घायल हो गया।

इसके अलावा इसी संबंध में एक अन्य मुकदमा खजुरी पांडेयपुर निवासी अभिजीत सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ किया गया है। उनका आरोप है कि वह पहड़िया मंडी के सामने से गुजर रहे थे। उसी दौरान शुरू हुए पथराव में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक के यह हैं आरोप

एडीजी जोन के चालक लालता प्रसाद यादव के अनुसार, पहड़िया मंडी में EVM बदलने की अफवाह को लेकर मंगलवार को सपा के कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। रात 11:45 बजे के लगभग वाहन लेकर पहड़िया मंडी में जाने के दौरान गेट नंबर- 2 के पास 250 से 300 लोगों ने रोक दिया। भीड़ में शामिल लोग हमारे वाहन पर ईंट-पत्थर मारने लगे तो शीशे टूट गए। इस बीच कुछ लोग वाहन में लगा वायरलेस एंटीना तोड़ कर भी भाग निकले।

चिह्नित आरोपी कार्रवाई की जद में आएंगे

चालक लालता प्रसाद यादव ने बताया कि इस दौरान अराजक तत्वों ने रास्ते में आने-जाने वाले वाहनों के साथ ही सरकारी संपत्ति का भी नुकसान कर रहे थे। अराजक तत्वों ने सरकारी काम में बाधा भी पैदा की। लालता प्रसाद यादव ने कहा कि घटना के संबंध में हमारे पास वीडियो फुटेज भी है और जरूरत पड़ने पर साक्ष्य के तौर पर उसे मैं प्रस्तुत भी कर सकता हूं। उधर, इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। जो भी आरोपी चिह्नित होंगे वह कार्रवाई की जद में आएंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here