लखनऊ- बिजनेस डेस्क। स्पाइस मनी ने मनाया ग्रामीण भारत में महिला उद्यमिता का जश्नभारत की अग्रणी ग्रामीण फिनटेक स्पाइस मनी ग्रामीण भारत में महिला उद्यमिता का जश्न मना रही है। महिला दिवस पर महिलाओं को सलाम करने के लिए स्पाइस मनी ने एक पहल की घोषणा की है। कंपनी ने अपने 10 लाख से अधिक मजबूत मर्चेंट कम्युनिटी (स्पाइस मनी अधिकारियों) के परिवारों की महिलाओं व लड़कियों के लिए शिक्षा का उपहार देने की घोषणा की है।
इस अनूठी पहल के तहत अधिकारियों को अपनी पत्नियों को आवश्यक वित्तीय और डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिलवाने से लेकर एक वर्ष की अवधि के लिए अपनी बेटियों को मुफ्त में ऑनलाइन शिक्षा देने का एक कमाल का मौका मिलता है। साथ ही, कंपनी ने ग्रामीण भारत में महिला व्यापारियों/नैनोप्रीन्योर की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए अपनी नई ब्रांड फिल्म भी लॉन्च की है।
देशभर में मौजूदगी के साथ ग्रामीण फिनटेक में एक नामचीन खिलाड़ी के रूप में स्पाइस मनी अपने ‘अधिकारियों’ की पत्नियों और बच्चियों का सशक्तीकरण करते हुए अपने अधिकारी नेटवर्क को एक तरह से और मजबूत कर रही है। स्पाइस मनी ग्रामीण क्षेत्र के महामारी से पीड़ित, आर्थिक रूप से कमजोर हिस्सों में हजारों भारतीय नागरिकों के लिए वित्तीय समावेशन और सशक्तीकरण लाने में सबसे आगे रही है।
महिलाओं को दे रहे बढ़ावा
इस महिला दिवस पर,स्पाइस मनी उन महिला नैनोप्रीन्योर के आगे आने का जश्न मना रही हैं,जिन्होंने बाधाओं से ऊपर उठकर वित्तीय आत्म-निर्भरता हासिल की। स्पाइस मनी ने इस मौके पर अपनी ब्रांड फिल्म लॉन्च की है जो इस सकारात्मक सामाजिक प्रभाव को पेश करती है। फिल्म एक गांव में शुरू होती है, जहां एक यात्री को नकदी निकालने की जरूरत होती है। वह एक एटीएम ढूंढता है और लोग उसे भानु की दुकान जाने के लिए कहते हैं।
दुकान पर पहुंचने के बाद अनजान यात्री को पता चलता है कि भानु एक महिला है। वह इस धारणा को तोड़ती है कि कमाने वाले सिर्फ पुरुष ही होते हैं, खासकर ग्रामीण भारत में। फिल्म की नायिका भानु स्पाइस मनी नारी अधिकारी के रूप में काम करती है और अपने समुदाय के लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। वह ग्रामीण भारत के हर कोने में नवोदित आधुनिक, आकांक्षी, आर्थिक रूप से स्वतंत्र भारतीय महिला का प्रतीक हैं। यह प्रेरक फिल्म उन अन्य महिलाओं की भावना को भी सलाम करती है जिन्होंने अपने समुदायों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाते हुए लाते हुए अपने जीवन और वित्त को संभाला है।
इसे भी पढ़ें..