कल्याण ज्वेलर्स ने मेगा मार्च ऑफर के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

285
Kalyan Jewelers celebrates International Women's Day with mega march offer
कल्याण ज्वेलर्स के सभी ज्वेलरी कलेक्शन्स की बेहतरीन श्रेणी पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। देश का एक सबसे भरोसेमंद और अग्रसर ज्वेलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर देश भर के अपने ग्राहकों के लिए ‘मेगा मार्च ऑफर’ की घोषणा की है। इस आकर्षक ऑफर के तहत कल्याण ज्वेलर्स में मेकिंग चार्जेस* पर फ्लैट 50 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है।

कल्याण ज्वेलर्स के सभी ज्वेलरी कलेक्शन्स की बेहतरीन श्रेणी पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। इस सीज़न में खास मौकों का जश्न मनाने के लिए इच्छुक ग्राहक कल्याण ज्वेलर्स से की जा रही आभूषणों की सभी खरीदारी पर मेगा मार्च ऑफर के तहत तुरंत बचत कर सकते हैं। ऐसा अविश्वसनीय ऑफर इसके पहले न कभी आया और आगे भी कभी नहीं आएगा, हर शोरूम में आभूषणों की पूरी श्रेणी पर यह ऑफर लागू है, सोने से लेकर हीरों तक, अनकट और मूल्यवान स्टोन आभूषणों पर भी ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

अपने सभी शोरूम्स में जिसने सोने के दरों को स्टैंडर्डाइज्ड कर दिया था, ऐसा ज्वेलरी ब्रांड अपने ग्राहकों को उनके आभूषणों की खरीदारी पर अधिकतम लाभ पाने का अद्भुत सुनहरा अवसर दे रहा है। यह ऑफर देश भर के सभी कल्याण ज्वेलर्स शोरूम्स में 20 मार्च 2022 वैध रहेगा।

सीज़न सेल के बारे में कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी संचालक श्री. रमेश कल्याणरमण ने बताया, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत भर में हमारे सभी शोरूम्स में सभी आभूषणों पर मेकिंग चार्जेस या वीए पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट की गारंटी देने वाली ‘मेगा मार्च ऑफर’ शुरू करके हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। जल्द ही शादियों का सीज़न शुरू होगा, हमें यकीन है कि इस ऑफर का लाभ उठाकर हमारे ग्राहक उनकी खरीदारी पर अधिकतम मूल्य पा सकेंगे।”

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here