वी ने गुजरात के गांधीनगर में 5जी ट्रायल के दौरान 5जी वाॅइस ओवर एनआर क्षमता का किया सफल प्रदर्शन

238
V successfully demonstrated 5G voice over NR capability during 5G trial in Gandhinagar, Gujarat
कई आधुनिक वाॅइस ऐप्लीकेशन्स एवं आने वाले समय में यूज़ केसेज़ का अनुभव प्रदान कर सकेगा।

मुंबई बिजनेस डेस्क। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडफोन—आइडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने गुजरात के गांधीनगर में चल रहे 5जी ट्रायल्स के दौरान अपने टेक्नोलाॅजी पार्टनर नोकिया के साथ 5जी वाॅइस ओवर न्यू रेडियो का सफल प्रदर्शन किया है। वाॅइस ओवर न्यू रेडियो समाधान के तैनात हो जाने के बाद वी अपने सब्सक्राइबर्स को 5जी पर हाई-डेफिनिशन वाॅइस तथा कई आधुनिक वाॅइस ऐप्लीकेशन्स एवं आने वाले समय में यूज़ केसेज़ का अनुभव प्रदान कर सकेगा।

न्यू रेडियो सर्विस को जांचा

वी गुजरात के गांधीनगर और महाराष्ट्र के पुणे में सरकार द्वारा आवंटित 5जी स्पैक्ट्रम पर 5जी ट्रायल्स कर रहा है। जगबीर सिंह, सीटीओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के अनुसार, ‘‘हम अपने 5जी ट्रायल्स के दौरान डिजिटल उद्यमों और उपभोक्ताओं को प्रासंगिक यूज़ केसेज़ एवं नेटवर्क का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए तकनीकी समाधानों की जांच कर रहे हैं। देश में सबसे तेज़ 5जी स्पीड हासिल करने और यूज़ केसेज़ की व्यापक रेंज का प्रदर्शन करने के बाद, अब हम सफलतापूर्वक वाॅइस ओवर न्यू रेडियो सर्विस की जांच कर चुके हैं, जो नोकिया के तकनीकी समाधानों के साथ नेटवर्क पर सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की काॅल का अनुभव देता है।

स्रोताओं को मिलेगा बेहतर अनुभव

मुझे विश्वास है कि डिजिटल इंडिया के लिए उत्कृष्ट नेटवर्क उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास आने वाले समय में 5जी उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ वाॅइस और डेटा सेवाओं का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते रहेंगे।’’ वाॅइस ओवर न्यू रेडियो नोकिया के समाधान के ज़रिए सेवा प्रदाता नई एवं आकर्षक वाॅइस-बेस्ड ऐप्लीकेशन्स उपलब्ध कराते हैं जैसे रियल-टाईम ट्रांसलेशन और बेहतर आगमेन्टेड एवं वर्चुअल रिएल्टी यूज़ केसेज़ के लिए वाॅइस का शानदार अनुभव। नोकिया आईएमएस वाॅइस कोर सेवा प्रदाताओं को आधुनिक ऐप्लीकेशन्स एवं यूज़ केसेज़ के माध्यम से नए रेवेन्यु स्ट्रीम उपलब्ध कराता है, जहां नेटवर्क मैनेजमेन्ट की कम लागत और बेहतर संचालनात्मक प्रत्यास्थता के साथ वाॅइस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here