मशहूर जन आंदोलन कारी व चिंतक सीबी सिंह के निधन पर जताया शोक

426
Condoled the death of famous Jan Andolan Kari and thinker CB Singh
सी. बी. सिंह अपने साथियों के साथ (फाइल फोटो)
  • तानाशाही व फासीवाद विरोधी तमाम आंदोलन से उनका जुड़ाव रहा है

लखनऊ। बीजेपी हराओ,लोकतंत्र बचाओ मंच उत्तरप्रदेश ने मशहूर जन आंदोलन कारी व चिंतक सी बी सिंह के निधन पर अपार शोक व्यक्त किया है।विदित हो कि अपने समय के छात्र नेता तथा जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े सी बी सिंह लंबे समय से बीमार थे। एक माह पूर्व ही उन्हें लखनऊ से उनके गृहनगर मऊ में ले जाया गया था। मऊ में ही उन्होंने आज सुबह अपने प्राण त्यागे। उनकी उम्र 76 वर्ष की थी।

उत्तरप्रदेश में 70 के दशक से पहले आपातकाल की ज्यादती व तानाशाही के खिलाफ ,फिर विभिन्न सरकारों के जुल्म ,और पिछले 5-7 सालों से फासिस्ट मोदी-योगी शासन की घोर जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आप मुखर रहे। मंच के संयोजकगण ओ पी सिन्हा, शिवाजी राय, डॉक्टर चतुरानन ओझा व तुहिन, AIKKS से बाबूराम शर्मा व विमल त्रिवेदी ने बीजेपी हराओ,लोकतंत्र बचाओ मंच के एक सच्चे शुभचिंतक व करीबी साथी कॉमरेड सी बी सिंह को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here