यूपी का रण: अखिलेश ने भाजपा सरकार को बताया फेल, पीएम बोले-भाजपा सरकार मतलब गुंडाराज से मुक्ति

553
Rann of UP: Akhilesh told BJP government to fail, PM said BJP government means freedom from goondaraj
अखिलेश ने एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो जब तक सरकार रहेगी तब तक मुफ्त अनाज देंगे।

औरैया- सीतापुर। तीसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रदेश की राजनीति में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज मैनपुरी, सीतापुर, फिरोजाबाद समेत कई जिलों में बड़ी जनसभाएं थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम की सभा औरैया रही तो सीतापुर में पीएम मोदी की जनसभा हुई। अखिलेश यादव ने ककोर के तिरंगा मैदान में दिबियापुर और औरैया के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। अखिलेश ने एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो जब तक सरकार रहेगी तब तक मुफ्त अनाज देंगे।

जिले की प्लास्टिक सिटी को विकसित कर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो उद्यमियों की मदद भी करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह फेल है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया।

महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने सहित तमाम मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। औरैया की जनता ने भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजने की राय बना ली है।

पहले चरण में हुए मतदान से गर्मी निकालने वाले नेता व उनके समर्थक ठंडे पड़ गए हैं, जबकि दूसरे चरण में पड़े मतदान से विरोधी सुन्न पड़ गए और जब जनता वोट करेगी तो भाजपा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से शून्य हो जाएगी।गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई। धुआं उड़ाने वाले नेता धुआं हो गए हैं। वह गर्मी निकालने की बात करते हैं। हम कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो भर्ती निकालकर नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

भाजपा सरकार का मतलब दंगाराज और गुंडाराज से मुक्ति: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सपा सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार का मतलब है कि महिलाओं की मनचलों से सुरक्षा और माफियाराज, दंगाराज व गुंडाराज से मुक्ति।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here