बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

291
Traumatic accident in Barabanki, car collided with container, six people including two children died
हादसे के बाद कार पूरी तरह से कबाड़ हो गई । फोटो सोशल मीडिया

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में आज सुबह तीन बजे एक कार खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में महिला और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ परिवार सूरत से अपने घर लौट रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक में दो बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू करी है।

जानकारी के अनुसार, शुजागंज के हयातनगर निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ सूरत से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रामस्नेही घाट थाना इलाके में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर मोड़ के पास खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से गाड़ी टकरा गई। हादसे में गाड़ी की परखच्चे उड़ गए।

रूदौली जा रहे थे सभी मृतक

हादसे में कार सवार सभी महिला और बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब तीन बजे हुई है। कार सवार सभी लोग अपनी सूरत से अयोध्या जिले के रूदौली थाना इलाके सुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे।मृतकों की पहचान अजय (35) पुत्र दीपक वर्मा, सपना (30) पत्नी अजय, आर्यान्श (8) पुत्र अजय, यश (10) पुत्र अजय, आदर्श पुत्र दीपक वर्मा, रामजन्म (24) पुत्र बीपत के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here