सबसे तेजी से बढ़ती सोशल ई-कॉमर्स कंपनी, डीलशेयर ने यूपी में दी दस्तक!

532
DealShare, the fastest growing social e-commerce company, knocks in UP!
उत्तर प्रदेश में प्रवेश हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश के सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।

लखनऊ बिजनेस डेस्क। प्रमुख सोशल ई-कॉमर्स कंपनी, डीलशेयर ने आज उत्तर प्रदेश में प्रवेश की घोषणा की। पहले चरण में, डीलशेयर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में सभी पिन कोड की वाली जगहों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। कंपनी की यह योजना है कि यह इस वित्त वर्ष के अंत तक राज्य के 30 से अधिक शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी। डीलशेयर के ऐप से उपभोक्ता किराना और घरेलू आवश्यक सामान खरीद सकते हैं और अपने दरवाजे पर सामानों की डिलिवरी पा सकते हैं।

यहां डीलशेयर दे रही सेवाएं

कंपनी पहले से ही राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र राज्यों के 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। लॉन्च के बारे में विस्तार से बताते हुए, डीलशेयर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री विनीत राव ने कहा: “उत्तर प्रदेश में प्रवेश हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश के सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।

राज्य के 80 प्रतिशत से अधिक लोग कीमतों को लेकर सजग हैं और उन्हें पर्याप्त रूप से सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। हमें विश्वास है कि हमें प्रदेश के उपभोक्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, क्योंकि हमारे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रतिस्पर्धी कीमतों में उपलब्ध हैं और ये ग्राहकों को रोचक और मजेदार तरीके से खरीदारी का अनुभव प्रदान करेंगे।” श्री राव ने आगे बताया, “वर्तमान में, देश के ऑनलाइन किराना और घरेलू आवश्यक बाजार में हमारी महत्वपूर्ण भागीदारी है। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर और कर्नाटक में हमारे ग्राहकों की संख्या में 30 प्रतिशत महीने-दर-महीने की वृद्धि हो रही है।

सोशल ई-कॉमर्स मॉडल

हमें भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में भी हमें ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी। बाजार में इस विस्तार को शीघ्रतापूर्ण भर्ती से बल मिलेगा। अगले साल तक उत्तर प्रदेश में अपने कर्मचारियों की संख्या को 1000 प्लस तक बढ़ाने की हमारी योजना है।” डीलशेयर के आने के साथ, लखनऊ वासियों को डिसरप्टिव सोशल ई-कॉमर्स मॉडल का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। मूल्य के प्रति जागरूक उपभोक्ता गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को आकर्षक और लाभकारी तरीके से खरीद सकते हैं। डीलशेयर के उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद कम कीमतों में उपलब्ध हैं और ये ग्राहकों को रोचक और मजेदार खरीदारी अनुभव प्रदान करेंगे।

ऐप सभी भाषा में उपलब्ध

ऐप सभी स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है जिससे इंटरनेट का पहली बार उपयोग करने वाले उपभोक्ता भी आसानीपूर्वक ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे। लोगों को डीलशेयर से खरीदारी का बिल्कुल नये तरह का अनुभव मिलेगा। यही नहीं, यह स्वदेशी ब्रांडों को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। डीलशेयर देश का एकमात्र ई-टेलर है जो किराना और घरेलू आवश्यक श्रेणी में स्थानीय निर्माताओं का एक अनूठा नेटवर्क बना रहा है। इससे स्थानीय निर्माता बहुराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

डीलशेयर के संस्थापक, चीफ बिजनेस ऑफिसर और चीफ फाइनेंस ऑफिसर, श्री सौरजेंदु मेद्दा ने कहा, “हम ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। डीलशेयर देश भर में 700 से अधिक स्वदेशी ब्रांडों के साथ काम कर रहा है। इसने महामारी के बावजूद कई स्थानीय निर्माताओं को उनका बिजनेस बढ़ाने में महत्वपूर्ण रूप से मदद की है। लखनऊ में, वर्तमान में, हम 50 से अधिक स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ जुड़े हुए हैं। हम अगले छह महीनों में 100 से अधिक स्थानीय निर्माताओं को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। हम राज्य में माइक्रो-उद्यमी तंत्र को बढ़ावा देने और घर-घर सामान पहुँचाने की सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत से कम्युनिटी लीडर्स के साथ साझेदारी करने पर भी विचार कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here