यूपी का रण: माफिया मुख्तार अंसारी की जगह उनके बेटे अब्बास अंसारी ने सुभासपा से भरा पर्चा

580
Rann of UP: In place of Mafia Mukhtar Ansari, his son Abbas Ansari filled the form with Subhasp.
सोमवार प्रस्तावकों और अधिवक्ताओं के साथ अब्बास अंसारी ने नामाकंन किया।

मऊ। इस बार विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्वांचल के दो माफिया बाहर हो चुके है। अतीक अहमद के परिवार से किसी ने नामांकन तो नहीं किया,लेकिन मुख्तार अंसारी के बेटे ने सुभासपा के टिकट से नामांकन कर दिया। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुभासपा से मऊ सदर सीट के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। नामाकंन में महज दो दिन का समय ही शेष बचा है। अभी तक मुख्तार अंसारी की तरफ से नामांकन न होने की स्थिति में अब्बास के ही चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है।

पर्चा भरने के बाद की मीडिया से बात

सोमवार प्रस्तावकों और अधिवक्ताओं के साथ अब्बास अंसारी ने नामाकंन किया। नामांकन के बाद अब्बास अंसारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि मऊ जिले से उनका लगाव है, अब यह उनकी कर्म भूमि है और जनता उनके साथ है।सोमवार को मुख्तार की तरफ से नामांकन न करने पर लोगों ने इस बार चुनाव न लड़ने का संभावना जताई है।

वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्तार अंसारी ने भविष्य को देखते हुए यह फैसला बहुत ही सोच समझकर लिया होगा। नामांकन के बाद मीडिया से अब्बास अंसारी ने कहा कि पिता और पुत्र में फर्क नहीं है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here