चोरी की बाइक काटकर करोड़पति बनने वाले सोतीगंज के माफिया की 8 करोड़ की संपत्ति जब्त

320
Sotiganj's mafia, who became a millionaire by cutting a stolen bike, seized property worth 8 crores
अभी तक कबाड़ियों की 52 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

मेरठ। योगी सरकार ने अपने शुरूआती कार्यकाल से माफिया के खिलाफ जो अभियान शुरू किया था वह अब भी जारी है। इसी क्रम में आज मेरठ पुलिस ने चोरी और लूट के वाहन काटने वाले माफिया की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। हाजी इकबाल अपने गैंग के साथ करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर चुका है। मेरठ पुलिस वाहनों के अवैध कमेला सोतीगंज को पहले ही बंद करा चुकी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि अभी तक कबाड़ियों की 52 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

25 साल से काट रहा था वाहन

एएसपी मेरठ सूरज राय का कहना है कि पुलिस ने हाजी इकबाल की संपत्ति की जांच की। इसमें पता चला कि हाजी इकबाल अपने परिवार और गैंग के साथ अवैध रूप से सोतीगंज में वाहन काटता था। 1997 से हाजी इकबाल ने सोतीगंज में वाहनों को काटना शुरू किया था। उस पर अलग-अलग स्थानों पर चोरी और लूट के वाहन खरीदने के मुकदमे भी दर्ज हैं। मालूम हो कि हाजी इकबाल पर गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने कार्रवाई की।

दस साल में खरीदी कोठी

पुलिस का कहना है कि हाजी इकबाल ने मेरठ के सदर बाजार, रविंद्रपुरी, पटेल नगर में तीन कोठियां और एक दुकान खरीदी हैं। सरकारी रिकार्ड में पुलिस ने 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की है। हाजी इकबाल के साथी मुन्नू कबाड़ी, राहुल काला, हाजी गल्ला, समेत 11 लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

बंद हो चुका है सोतीगंज

मेरठ का सोतीगंज बाजार यूपी, हरियाणा,दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान के लिए मुसीबत बना हुआ था। दूसरे राज्यों से चोरी और लूट के वाहन मेरठ के सोतीगंज में खरीदे जाते थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी दो महीने पहले मेरठ के सोतीगंज बाजार को बंद करा चुके हैं। सोतीगंज में 570 दुकान और गोदाम कबाड़ियों के हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here