जानिए क्यों प्रियंका गांधी ने कहा कि वह मोदी और योगी जी का करती हैं सम्मान

463
Know why Priyanka Gandhi said that she respects Modi and Yogi ji
आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि अखिलेश-जयंत के सामने आने पर उनका जो रुख था, वैसा ही पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने आने पर भी होगा।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं द्वारा जमकर जुबानी तीन चलाए जा रहे है। कभी कोई किसी की नीतियों की खामियां निकालकर उसकी बुराई करते है। इन सब से अलग हटकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि वह विपक्ष के नेताओं अखिलेश यादव, मायावती, योगी जी और पीएम मोदी सभी का आदर करती हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह इन नेताओं को नहीं, उनकी राजनीति और नीतियों को नापसंद करती हैं। आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि अखिलेश-जयंत के सामने आने पर उनका जो रुख था, वैसा ही पीएम मोदी और सीएम योगी के सामने आने पर भी होगा।

प्रियंका गांधी से जब एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कांग्रेस चुनाव बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है तो उन्होंने कहा, चुनाव बाद जो परिस्थितियां आएंगी, उस समय पर निर्णय लेंगे कि क्या करना है। यह मैं पहले नहीं कहना चाहती कि क्या करेंगे क्या नहीं, पहले देखते हैं चुनाव में क्या होता है। कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, ”चाहें योगी जी हों, चाहें अखिलेश जी हों, चाहें मायावती जी हों, मैं उनका आदर करती हूं, मैं उनकी बुराई क्यों करूं। मैं तो उनकी राजनीति की बुराई करती हूं, क्योंकि मुझे उनकी राजनीति नहीं भाती, मुझे नहीं लगता कि इस तरह जनता आगे बढ़ सकती है।”

राजनीति में सबका सम्मन करना चाहिए

अखिलेश और जयंत के सामने आने पर जिस तरह का हावभाव था, क्या मोदी-योगी के सामने आने पर भी रहेगा? इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, ”बिल्कुल, क्यों नहीं। जैसा मैंने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है। हमारी राजनीति अलग है। इसका मतलब यह नहीं कि हम आदर सम्मान नहीं करेंगे। यह तो सभ्यता है हमारी। प्रधानमंत्री हैं इस देश के, मुख्यमंत्री हैं उत्तर प्रदेश के, आदर जरूर करेंगे हम, (मुस्कुराते हुए) वह हमारा करेंगे कि नहीं, यह नहीं मालूम।प्रियंका का यह बयान सामने आने के बाद राजनीति की सबसे पुरानी कहावत चरितार्थ होती है कि राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता भले ही वह मैदान में एक-दूसरे कोगाली देते है मगर कमरे के भीतर एक दूसरे से मुस्करा कर मिलते है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here