लखनऊ। परिवर्तनकामी छात्र-युवाओं के अखिल भारतीय संगठन “युवा भारत” की लखनऊ इकाई का पुनर्गठन हज़रतगंज, लखनऊ में एक बैठक कर, किया गया। युवा भारत के संतोष परिवर्तक ने बताया कि युवा भारत से जुडे तमाम छात्र-युवा, देश भर में विभिन्न सामाजिक/राजनैतिक आन्दोलनों में पिछले दो दशको से लगातार पहलकदमी लेकर सक्रिय रहे हैं। वर्तमान किसान आन्दोदन में भी युवा भारत के साथियों की बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी रही है।
केवल लगातार सम्पर्क में रहे
उन्होंने बताया कि विभिन्न आन्दोलनों में विभिन्न मंचो के जरिए अपनी सक्रियता व अन्य कारणों के चलते, लखनऊ की स्थानीय कमेटी की बैठकें पिछले कुछ वर्षों से स्थगित रहीं। हलांकि तमाम साथी न केवल लगातार सम्पर्क में रहे, बल्कि तमाम संघर्षों में सक्रिय भी रहे। पिछले साल, युवा भारत के राष्ट्रीय संयोजक साथी रामशंकर जी के निर्देश पर युवा भारत के कई साथियों ने एक संगठन के रूप में किसान आन्दोदन में सक्रिय भागीदारी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाभारत की इकाइयों के गठन के प्रयास शुरू किए।
इस क्रम में आज एक बैठक कर लखनऊ इकाई का गठन किया गया।उन्होंने बताया कि जैसा कि हम देख रहे हैं, हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल, वर्तमान सत्ता व्यवस्था ने, खुद को बचाने के लिए, किसान, मजदूर, नौजवान, छोटे व्यापारियों, रेहड़ी पटरी वालों सहित समाज के सभी शोषित उत्पीड़ित हिस्सों के खिलाफ तरह-तरह के काले कानून व नीतियां लागू कर, जबरदस्त हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों के जबाव में अपने अस्तित्व की रक्षा लिए मेहनतकश जनता ने भी आन्दोलन शुरू कर दिए हैं। सीएए-एनआरसी के विरुद्ध देश-व्यापी आन्दोलन हो,काले कृषि व श्रम कानूनों के ख़िलाफ़ किसान व मजदूर आन्दोलन हों या भर्ती प्रक्रिया में धांधली के विरोध में बेरोजगार युवाओं का आन्दोलन हो; बर्बर दमन के बावजूद जनता के सभी पीड़ित हिस्से लगातार अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं।
युवा भारत” की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है
ऐसे में इन आन्दोलनों को संगठित, व्यवस्थित व रणनैतिक तौर पर फैंसलाकुन बनाने के लिए “युवा भारत” की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम इस ज़िम्मेदारी को अपने कंधों पर लेने के लिए तैयार हैं।उन्होंने युवा भारत की आगे की कार्य योजना बताते हुए कहा कि सदस्यता अभियान चलाने, आसपास के जिलों और प्रदेश भर में संगठन को मजबूत करने, केन्द व प्रदेश में काबिज फासिस्ट भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में हराने के लिए लखनऊ व आसपास के जिलों में पर्चा वितरण व मीटिंग्स करने के संकल्प के साथ बैठक सम्पन्न हुयी।
अगले महीने सहमति, सक्रियता, सैद्धांतिक समझ व सहयोग के आधार पर दस और सदस्य चुने जाएंगे। बैठक में युवा भारत की राष्ट्रीय समिति के सदस्य रहे साथी सन्तोष ‘परिवर्तक’, साथी विनयकान्त, वीरेन्द्र ‘विद्रोही’, अमित ‘चितेरा’, अंश कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, महेश कुमार, शोभित, संदीप, राजेश कुमार, तथा वर्कर्स युनिटी चैनल के साथी अजय कुमार मौजूद रहे। वरिष्ठ साथी पुतुल जी, रोहित कुमार, लता राय,ममता वर्मा, सुशील कुमार, अजय कनौजिया, चन्द्रभान यादव, हरिभान यादव, मनीष शर्मा, रेहान अंसारी, विजय वर्मा तथा अन्य कई साथी भी युवा भारत से जुड़े है।
इसे भी पढ़ें..