यूपी का रण: पहले चरण के प्रचार का शोरगुल हुआ शांत,11 जिलों में कल होगा मतदान

301
Rann of UP: The noise of the campaign for the first phase has calmed down, voting will be held in 11 districts tomorrow.
केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की 800 कंपनियों के साथ 30 कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में जिलों से पुलिस बल उपलब्ध कराए गए हैं।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को प्रचार का शोर थम गया। अब पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को 11 जिलों के मतदाता वोट डालेंगे। हालांकि बुधवार को भी घर—घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। 11 जिलों में 2.27 करोड़ मतदाता 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इस संबंध में विस्तार से बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि पहले चरण में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में कुल 58 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

सुरक्षा की सख्त व्यवस्था

आपकों बता दें कि पहले चरण में 2.27 लाख 83739 मतदाता वोट डालेंगे। संवेदनशील बूथों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। प्रशासन ने सुरक्षित और डर मुक्त मतदानप कराने के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही ड्रोन कैमरों से संवेदनशील मतदान स्थलों पर निगरानी की जाएगी।

वोट डालने के लिए यह जरूरी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं, लेकिन वोटर आईकार्ड जारी नहीं किया गया है उन्हें 12 विकल्प दिए गए हैं।इसमें फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचानपत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए

स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र-राज्य सरकार-लोक उपक्रम-पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र, सांसदों-विधायकों-विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।पहले चरण के लिए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की 800 कंपनियों के साथ 30 कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में जिलों से पुलिस बल उपलब्ध कराए गए हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here