लखनऊ: राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की माता के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ ​सिंह

387
लखनऊ सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की माता प्रियम्वदा त्रिवेदी के त्रयोदशी संस्कार पूजन में सम्मिलित हुए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

लखनऊ। लखनऊ सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की माता प्रियम्वदा त्रिवेदी के त्रयोदशी संस्कार पूजन में सम्मिलित हुए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

विधानसभा में दो चुनावी जनसभा

रक्षा मंत्री सुधांशु त्रिवेदी के आवास से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए जहां से वह प्रातः 11:50 बजे शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए। शाहजहांपुर में आज कटरा विधानसभा और ददरौल विधानसभा में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम रहा। वहीं प्रातः आवास पर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों।

जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री से भेंट की और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने के लिए चलाए जा रहे जनसंपर्क,बैठकों और सभाओं की जानकारी प्रदान की जिस पर राजनाथ सिंह ने सभी प्रत्याशियों को विजय होने की शुभकामनाएं प्रदान की।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here