RRB-NTPC परीक्षा के अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज एवं पुलिसिया दमन का जताया विरोध

237
Protest against barbaric lathi charge and police repression on the candidates of RRB-NTPC exam
जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं और पीड़ित प्रतियोगी छात्रों के साथ एकजुटता का इजहार करते हैं।

लखनऊ।ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO) के राज्य सचिव – दिलीप कुमार व ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (AIDYO) के राज्य सचिव- रामकुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नान – टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट मे धांधली के खिलाफ पटना एवं प्रयागराज मे अपने रोजगार के हक की आवाज बुलंद कर रहे ।RRB की तैयारी करने वाले बेरोजगार छात्र-युवाओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज एवं दमन अत्यंत घोर निंदनीय व अमानवीय कृत्य है। जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं और पीड़ित प्रतियोगी छात्रों के साथ एकजुटता का इजहार करते हैं।

इस घटना से अभ्यथिर्यों में आक्रोश

इस घटना से प्रदेश के छात्र नौजवानों में गहरा विक्षोभ व्याप्त है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रयागराज में तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार छात्र- युवाओं की बातों को सुनने की बजाय उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और अपनी जान बचाने के लिए जब वे लॉज एवं हास्टलों की शरण लिए तो पुलिस प्रशासन द्वारा रात भर अभियान चलाकर दरवाजे तोड़ते हुए कमरों से खींचकर निर्दोष छात्रों को आतंकवादियों की तरह क्रूरता से पीटा गया।

विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेगुनाह छात्रों को उपद्रवी बताकर और उन पर झूठे मुकदमें लादकर जेलों मे बंद कर दिया गया। दूसरी तरफ रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदर्शन मे शामिल युवाओं को आजीवन रेलवे की नौकरी से वंचित करने का गैर जिम्मेदाराना बयान इस भयंकर बढ़ती बेरोजगारी, कोरोना महामारी के कारण खराब होती माली हालत और 2019 से लटकी भर्तियों के कारण पहले से ही संकटग्रस्त प्रतियोगी छात्रों के लिए चिंताजनक है।

रोजगार के बदले बरसाई लाठियां

सरकार द्वारा दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा तो दूर, उल्टे रोजगार की मांग कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाईं जा रही हैं। परीक्षाओं में धांधली रोक पाने में शासन प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है। देश व प्रदेश के शासन प्रशासन द्वारा फासीवादी तानाशाही रास्ता अख्तियार करते हुए लोगों के जनवादी अधिकारों को कुचला जा रहा है। जिसे छात्र नौजवान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अत: छात्र युवाओं के हक में आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO) व ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (AIDYO) के द्वारा प्रदेशव्यापी प्रतिवाद दिवस आयोजित कर प्रतियोगी छात्रों एवं युवाओं की तरफ से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पांच सूत्री मांग पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की

सरकार से मांग

  •  RRB-NTPC परीक्षा की धांधली की उच्च स्तरीय जाँच कराकर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया अविलम्ब पूरा किया जाय। साथ ही रेलवे में खाली पड़े सभी पदों को तत्काल भरा जाय।
  • परीक्षाओं में सभी प्रकार की धांधली को रोका जाना सुनिश्चित किया जाए।
  •  प्रयागराज मे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज एवं दमन करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाय।
  •  गिरफ्तार किये गये छात्रों को बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाय।
  • छात्रों एवं युवाओं की जायज मांगों को लेकर हो रहे आन्दोलनों में पुलिस हस्तक्षेप बंद किया जाय।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here