सीएम योगी ने निभाया एक और वादा छात्रों को बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन

357
Another promise made by CM Yogi to distribute tablets and smartphones to students
मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।

लखनऊ। यूपी चुनाव 2017में किए गए एक और वादे को सीएम योगी ने निभा दिया आज प्रदेशभर के युवाओं को तकनीकि से जोड़ने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ पर स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का गिफ्ट दिया। मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से कुल 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। यह पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो पाया है कि कोरोना की महामारी ने जहां बड़े विकसित और ताकतवर देशों को असहाय कर दिया।

हमारे देश ने कोरोना का मुकाबला पूरी बहादुरी से किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। और तकनीक को सही रूप में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल ने जीवन में तकनीक के महत्व को समझाया है। इस दौर में छात्रों को पढ़ने और परीक्षा देने में हुई दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने एक करोड़ छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी सरकार की नीयत साफ होगी तो उसका काम भी दमदार होगा।

2017 में किया था वादा

आपकों बता दें कि भाजपा ने 2017 के चुनाव में स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने का ऐलान किया था। इस दौरान सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए ​कहा कि सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकलने के पहले ही भाई भतीजों की सूची तैयार हो जाती थी। चाचा, भतीजा व मामा समेत पूरा खानदान नौकरी देने के नाम पर वसूली के लिए निकल जाता था, लेकिन अब पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है। यही कारण है कि बीते पांच साल में 4.50 लाख युवकों को बिना भेदभाव के सरकारी नौकरी दी गई है।विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की योजना के साथ ही सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किया गया सबसे बड़ा वादा भी पूरा कर लिया।

सिर्फ पढ़ाई के लिए होगी सामाग्री

आईटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी पहल है। स्मार्टफोन और टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी।उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

इंफोसिस उपलब्ध कराएगी 3900 प्रोग्राम

योजना की नोडल एजेंसी यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने बताया कि सरकार की ओर से आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम नि:शुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे। स्मार्ट फोन और टैबलेट में युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन पाठ्यसामग्री  उपलब्ध कराई जाएगी। इससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here