कन्नौज । यूपी के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां जीएसटी विभाग की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। छापेमारी के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम को कई अलमारियों में नोट भरे मिले हैं। जिसे गिनने में टीमें पिछले 24 घंटों से लगी हैं। नोट गिनने के लिए 13 मशीनें और मंगवाई गई है। अस्सी बक्से और एक कंटेनर भी मंगवाया गया है। टीम बक्सों में नोटों के बंडल भरकर कंटेनर में लोडकर ले जाएगी। मौके पर गुरुवार देर रात से पीएसी तैनात है।जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को कस्टडी में लिया है। टीम प्रत्यूष को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर में भारी कैश और होने की संभावना है।
कर चोरी के शक में शुरू हुई कार्रवाई
कर चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्टरी, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा था। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई थी।
अब तक 150 करोड़ की टैक्स चोरी
छापामार कार्रवाई कर रहे अधिकारियों ने मौके से जो दस्तावेज और नकदी जब्त की है। उसके अनुसार अभी तक 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं। मुखौटा कंपनियों के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। ये सपा के एक नेता के करीबी भी हैं।
40 कंपनियों के मालिक है जैन
कन्नौज में इनकी इत्र की फैक्टरी, कोल्डस्टोरेज और पेट्रोल पंप है। इत्र कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और वहां एक घर भी है। गुरुवार सुबह मुंबई की एक टीम कानपुर के अधिकारियों के साथ आनंदपुरी स्थित घर पहुंची। टीम अपने साथ नोट गिनने वाली चार मशीनें लाई थी। परिवार के लोगों से घर में बंद कर पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है। यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है। पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब, दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं। पीयूष जैन ने एक माह पहले लखनऊ में समाजवादी इत्र की लांचिंग की थी।
इसे भी पढ़ें..