अयोध्या-मनोज यादव। यूपी विधानसभा चुनाव की भले ही अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन अभी से गांव की चौपालों में चुनावी चर्चा होने लगी है। इसी क्रम में अयोध्या के बीकापुर तहसील के ग्राम पंचायत सराय भनौली में सपा के उम्मीदवार को लेकर एक गोष्ठी ।
ग्राम पंचायत काजी सराय भनौली में सपा के प्रदेश महासचिव डॉक्टर मेहताब खान के नेतृत्व में समाजवादी जनसंपर्क एवं विचार गोष्ठी सराय भनौली ग्राम पंचायत में हुई। इस कार्यक्रम में आबिद रजा खान सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे जहां पर उनका स्वागत सपा नेता राघवेंद्र प्रताप उर्फ अनूप सिंह ने फूल मालाओं से किया।
मौजूदा सरकार पर बोला हमला
इस दौरान समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव बख्तियार खान ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए अबकी बार मौजूदा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बातें विचार गोष्ठी में रखी। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के भावी विधानसभा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मौजूदा योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा मौजूदा सरकार में बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण होना बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है।
किसान दिन रात खेत की रखवाली कर रहा है। आवारा जानवरों से किसान बहुत परेशान है। धान ,गेहूं, सरसों, मटर आलू की फसलें जानवर चट कर जा रहे हैं । यह समस्या मौजूदा सरकार को नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी। समाजवादी जनसंपर्क एवं विचार गोष्ठी में पहुंचे पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी व सम्मानित मुख्य अतिथियों का स्वागत बड़े ही जोर शोर से किया गया।
किसान बेसहारा जानवरों से परेशान
सपा के प्रदेश सचिव डॉ मेहताब खान ने बताया की मौजूदा सरकार एक तानाशाही सरकार है । इस सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है हर तरफ सरकार उसका शोषण कर रही है, न उसके पास रोजगार है। जो रोजगार था भी उसको सरकार ने छीन लिया। मौजूदा सरकार माफिया और गुंडों की सरकार है। अबकी बार हम इस सरकार को उखाड़ फेंकेगे। कार्यक्रम के इस अवसर पर सपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री आबिद रजा खान ,समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव बख्तियार खान, सपा कार्यकर्ता सिराज मामा, जिला सचिव रिजवान अहमद ,जिला कार्यकारिणी सदस्य फैज, फरजान, युवा सपा नेता साकिब, इमरान, असब, नदरौली के तुफेल समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..